scorecardresearch
 

NEET PG: 25 अगस्त को नीट पीजी एग्जाम डेट का Fake नोटिस वायरल, बोर्ड ने बताया कैसे करें पहचान

NEET PG New Exam Date: नीट पीजी एग्जाम पहले 23 जून को होना था लेकिन NEET UG और UGC NET पेपर लीक विवाद के बीच इसे स्थगित कर दिया गया था. परीक्षा स्थगित किए जाने पर NBEMS के अध्यक्ष अभिजात शेठ का कहना है कि ​​NEET PG एग्जाम की सत्यनिष्ठा पर कभी संदेह नहीं था. पिछले सात वर्षों से, अब तक सफलतापूर्वक इसका आयोजन किया है.

Advertisement
X
NEET UG पुनः परीक्षा परिणाम
NEET UG पुनः परीक्षा परिणाम

NEET UG पेपर लीक विवाद के दौरान पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम यानी नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET PG) 2024 भी स्थगित कर दिया गया था. नीट पीजी 23 जून को होना था,लेकिन परीक्षा ठीक पहले इसे स्थगित कर दिया गया था. मेडिकल के छात्रों को नीट पीजी की नई तारीख का बेसब्री से इंतजार है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक फर्जी सर्कुलर वायरल हो रहा है, जिसमें कहा गया है कि राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा - स्नातकोत्तर (NEET PG) परीक्षा 25 अगस्त को आयोजित की जाएगी.

Advertisement

25 अगस्त को नीट पीजी का दावा फर्जी है

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने एक नोटिस जारी कर छात्रों को सावधान किया है. कथित तौर पर एनबीईएमएस द्वारा जारी किए गए वायरल सर्कुलर में कहा गया है कि नीट पीजी 25 अगस्त को आयोजित की जाएगी, एडमिट कार्ड 20 अगस्त को जारी किए जाएंगे और परिणाम 1 सितंबर को घोषित किए जाएंगे. हालांकि एनबीई ने अभी तक कोई नई एग्जाम डेट जारी नहीं की है. फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (FORDA) सहित कई मेडिकल एसोसिएशन ने वायरल अधिसूचना को फर्जी बताया है.

ऐसे करें NBE द्वारा जारी असली नोटिस की पहचान

एनबीई द्वारा जारी एक ऑफिशियल नोटिस में छात्रों को सावधान करते हुए बताया गया है कि सोशल मीडिया पर चल रहा नीट पीजी की नई डेट का नोटिस फर्जी है. एनबीई ने लिखा, 'एनबीईएमएस के संज्ञान में आया है कि कुछ बेईमान एजेंट/दलाल उम्मीदवारों को फंसाने के लिए फर्जी दावे कर रहे हैं और एनबीईएमएस के नाम का इस्तेमाल करके जाली सूचनाएं, ईमेल, एसएमएस या सोशल मीडिया पर कंटेंट बना रहे हैं. साथ ही, सोशल मीडिया पर NEET-PG 2024 की परीक्षा तिथि में बदलाव से संबंधित कुछ फर्जी सूचनाएं भी शेयर कर रहे हैं. जुलाई 2020 से जारी एनबीईएमएस के सभी नोटिसों में एक QR कोड होता है. QR कोड को स्कैन करने पर उपयोगकर्ता को एनबीईएमएस की वेबसाइट पर उसी सूचना पर भेज दिया जाएगा.'

Advertisement

किसी भी जानकारी की पुष्टि के लिए इन वेबसाइट्स पर विजिट करें

एनबीईएमएस की आधिकारिक वेबसाइटें https://natboard.edu.in और https://nbe.edu.in हैं. एनबीईएमएस का 'X' सहित किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कोई आधिकारिक हैंडल/चैनल नहीं है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे एनबीईएमएस द्वारा आयोजित परीक्षाओं के बारे में किसी भी जानकारी के लिए केवल इन वेबसाइट लिंक्स के माध्यम से ही देखें.

NEET PG कैंडिडेट्स सावधान

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ऐसे फर्जी ईमेल/एसएमएस या जाली दस्तावेजों या सोशल मीडिया के जरिए किसी भी तरह से मदद करने का झूठा दावा करने वाले बेईमान एजेंटों/दलालों के बहकावे में न आएं. एनबीईएमएस द्वारा आयोजित किसी भी परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के संबंध में एनबीईएमएस उम्मीदवारों को कोई ईमेल या एसएमएस नहीं भेजता. कृपया एनबीईएमएस के नाम से प्राप्त एसएमएस के माध्यम से मिली जानकारी को एनबीईएमएस की वेबसाइट के अपडेट या ईमेल से जांच कर लें.

फर्जी एजेंट्स की शिकायत कहां करें?

अगर किसी भी बेईमान एजेंट/दलाल द्वारा किसी भी तरह का अनुचित लाभ देने का वादा किया जाता है या किसी भी फर्जी ईमेल/एसएमएस या टेलीफोन कॉल या जाली दस्तावेजों या व्यक्तिगत रूप से या सोशल मीडिया के माध्यम से एनबीईएमएस परीक्षाओं के लिए प्रश्न पत्र उपलब्ध कराने का वादा किया जाता है, तो उम्मीदवार इसकी सूचना एनबीईएमएस वेब पोर्टल  https://natboard.edu.in और https://nbe.edu.in या स्थानीय पुलिस को दे सकते हैं. 

Advertisement

जल्द जारी होगी नीट पीजी की नई एग्जाम डेट
नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) के अध्यक्ष अभिजात शेठ ने कहा था कि  एसओपी और प्रोटोकॉल की जल्द से जल्द समीक्षा की जाएगी और परीक्षा की अगली तिथि अगले सप्ताह तक घोषित कर दी जाएगी. नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों के बीच हुई समीक्षा बैठक के बाद उन्होंने कहा गया था कि परीक्षा स्थगित करने से पहले स्थिति और सरकार द्वारा प्राप्त इनपुट का आकलन किया गया.

Live TV

Advertisement
Advertisement