CUET PG 2022 Registration: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट - पीजी (CUET PG 2022) के संबंध में नया नोटिस जारी किया है. एनटीए ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की लास्ट डेट बढ़ा दी है. 42 केंद्रीय विश्वविद्यालयों में पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज़ में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा के आवेदन की लास्ट डेट में छूट देने का फैसला किया गया है. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक CUET-PG के लिए आवेदन दर्ज नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर विजिट कर अभी ऑनलाइन आवेदन दर्ज कर सकते हैं.
आधिकारिक नोटिस में कहा गया है, "कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (PG) - 2022 के ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म जमा करने के संबंध में सार्वजनिक सूचना दिनांक 19 मई 2022 के क्रम में यह सूचित किया जाता है कि ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि को 18 जून, 2022 से बढ़ाकर 04 जुलाई, 2022 कर दिया गया है.''
CUET PG 2022: ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे सीयूईटी पीजी रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके रजिस्टर या साइन इन करें.
स्टेप 4: अपनी डिटेल्स दर्ज कर फॉर्म जमा कर दें.
स्टेप 5: एप्लीकेशन फीस का भुगतान करें और फाइनल सब्मिट कर दें.
बता दें कि एप्लीकेशन फीस जमा करने की लास्ट डेट 05 जुलाई है. उम्मीदवार 06 जुलाई से 08 जुलाई तक अपने आवेदन में सुधार कर सकते हैं. ग्रेजुएट डिग्री/ समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले या 2022 में अपीयरिंग उम्मीदवार सीयूईटी पीजी परीक्षा के लिए उपस्थित हो सकते हैं. सभी जरूरी जानकारियां एग्जाम नोटिफिकेशन में मौजूद हैं.
आधिकारिक नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें
अभी रजिस्ट्रेशन करने के लिए यहां क्लिक करें