CUET Result 2022: अंडग्रेजुएट कोर्सेज में दाखिले के लिए सीयूईटी यूजी रिजल्ट 2022 जारी होने का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही सीयूईटी की आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर रिजल्ट (CUET UG Result 2022) कर सकता है. सीयूईटी यूजी रिजल्ट 2022 से पहले एनटीए फिर से एप्लीकेशन करेक्शन का मौका दिया है. जो उम्मीदवार अपने एप्लीकेश फॉर्म में करेक्शन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर करेक्शन विंडो का फायदा उठा सकते हैं.
CUET UG 2022 Correction Window Last Date
NTA कल, यानी 15 सितंबर को CUET UG 2022 फॉर्म की करेक्शन विंडो बंद कर देगा. उम्मीदवार 15 सितंबर सुबह 10 बजे तक अपने फॉर्म में करेक्शन कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते हैं. एनटीए द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, 'कुछ उम्मीदवारों ने NTA से संपर्क करके CUET (UG) - 2022 के ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म के दौरान भरी गई डिटेल्स में करेक्शन करने की परमिशन मांगी है. उनका समर्थन करने के लिए, यह मौका देना का फैसला किया गया है.'
क्या-क्या डिटेल्स कर सकते हैं ठीक?
सीयूईटी यूजी 2022 करेक्शन विंडो के जरिए उम्मीदवार नीचे बताई गई डिटेल्स ही ठीक कर सकते हैं-
सीयूईटी रिजल्ट कब जारी होगा?
UGC के चेयरमैन जगदीश कुमार ने पिछले सप्ताह घोषणा की थी कि रिजल्ट 15 सितंबर तक जारी कर दिए जाएंगे. हालांकि एनटीए ने अभी तक सीयूईटी रिजल्ट जारी करने की तारीख और समय से संबंधित कोई आधिकारिक नोटिस जारी नहीं किया है. एनटीए ने ताजा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in और cuet.samarth.ac.in पर नजर बनाए रखने की सलाह दी है. इसके अलावा अगर किसी उम्मीदवार को कुछ पूछना है या कोई परेशानी है तो वे cuet-ug@nta.in पर ईमेल कर सकते हैं.
यहां पढ़ें एनटीए का जरूरी नोटिस-