NTA JEE Main 2021 Registration: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने शुक्रवार 09 जुलाई, 2021 से संयुक्त प्रवेश परीक्षा मेन (JEE Main 2021) के चौथे और आखिरी फेज़ के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है. तीसरे सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन 08 जुलाई, 2021 को खत्म हो चुका है. ऐसे सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जो परीक्षा के लिए उपस्थित होना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर विजिट कर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
परीक्षा की डेट्स जारी होने के बाद उम्मीदवारों ने एप्लिकेशन और करेक्शन विंडो दोबारा ओपन करने का अनुरोध किया था जिसके चलते NTA ने दोनो सेशंस के लिए एप्लिकेशन विंडो 2-2 दिन के लिए खोली है. चौथे सेशन के लिए एप्लिकेशन विंडो 09 जुलाई से 11 जुलाई तक खोली जाएगी जबकि परीक्षा 27 जुलाई से 02 अगस्त तक आयोजित की जाएगी.
जारी नोटिस के अनुसार, उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड उन्हें JEE Main पोर्टल के जरिए उपलब्ध कराए जाएंगे. इस आखिरी सेशन की परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क के भुगतान की अंतिम तिथि 12 जुलाई, 2021 है. कोरोना महामारी की स्थिति को ध्यान में रखते हुए एग्जाम सिटी की संख्या 232 से बढ़ाकर 334 कर दी गई है. इसी तरह परीक्षा केंद्रों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी. NTA द्वारा JEE Main Admit Card जल्द जारी किए जाएगा. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें.
अभी अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक करें