NTA JEE Main Registration 2021: इंजीनियरिंग कोर्सेज़ में एडमिशन के लिए आयोजित JEE Main 2021 तीसरे सेशन की ऑनलाइन परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आज 08 जुलाई, 2021 को समाप्त हो रही है. आवेदन करने के इच्छुक सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर JEE Main April 2021 सेशन के लिए फॉर्म भर सकते हैं.
शिक्षाविभाग द्वारा जारी संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, JEE Main 2021 का तीसरा सेशन 20 जुलाई से 25 जुलाई तक आयोजित किया जाएगा. 08 जुलाई को एप्लिकेशन विंडो बंद होने के बाद कोई अन्य मौका नहीं दिया जाएगा. इस बीच, JEE Main 2021 के चौथे और अंतिम सेशन के लिए आवेदन प्रक्रिया 9 जुलाई से शुरू होगी और 12 जुलाई को समाप्त होगी.
NTA JEE Main Registration 2021: ऐसे करें आवेदन
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे ऑनलाइन एप्लिकेशन लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपनी ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर का उपयोग करके लॉगिन करें.
स्टेप 4: ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें और एप्लिकेशन नंबर नोट कर लें.
स्टेप 5: मांगे गए जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
स्टेप 6. फीस जमा करें और फाइनल सब्मिट करें.
कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए एग्जाम सिटी की संख्या 232 से बढ़ाकर 334 कर दी गई है. हर शिफ्ट में JEE Main परीक्षा केंद्रों की संख्या भी 660 से बढ़ाकर 828 कर दी गई है. उम्मीदवार अन्य सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर चेक कर सकते हैं.
अभी अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक करें