NTA JEE Main April 2021: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने JEE Main April 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस शुरू कर दिया है. वे सभी छात्र जो परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. JEE मेन अप्रैल परीक्षा 27 अप्रैल से 30 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी. उम्मीदवारों को अपनी सभी जरूरी डिटेल्स के साथ एप्लिकेशन फॉर्म भरना होगा और परीक्षा शुल्क जमा कर रजिस्ट्रेशन करना होगा.
नए उम्मीदवारों को JEE Main ऑनलाइन पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा. जो उम्मीदवार अप्रैल सेशन की परीक्षा के लिए पहले ही शुल्क जमा कर चुके हैं, उन्हें दोबारा रजिस्ट्रेशन नहीं कराना होगा. परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी- पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की जाएगी.
इससे पहले NTA ने 16, 17 और 18 मार्च को JEE Main March 2021 सेशन आयोजित किया था. रिजल्ट 25 मार्च को घोषित किया गया था जिसमें 13 छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं. फरवरी की परीक्षा में, छह उम्मीदवारों को 100 प्रतिशत मिले थे.
NTA JEE Main 2021 परीक्षा इस साल चार सेशंस में आयोजित की जा रही है. फरवरी और मार्च का सेशन पूरा हो चुका है और अब अप्रैल और मई की परीक्षा होनी बाकी है. इस परीक्षा के माध्यम से उम्मीदवार भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIIT), राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT) में एडमिशन ले सकेंगे.
अभी रजिस्ट्रेशन करने के लिए यहां क्लिक करें