NTA JEE Main 2021: लंबे इंतजार के बाद अब आखिरकार केंद्रीय शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने JEE Main 2021 परीक्षा के तीसरे और चौथे फेज के लिए एग्जाम डेट की घोषणा कर दी है. शिक्षामंत्री ने घोषणा की है कि तीसरे फेज़ की परीक्षा 20 से 25 जुलाई तक आयोजित की जाएगी जबकि चौथे फेज़ की परीक्षा 27 जुलाई से 02 अगस्त तक होंगी. दोनो एग्जाम अप्रैल और मई में आयोजित होने थे जिन्हें कोरोना के खतरे को देखते हुए स्थगित कर दिया गया था.
जो छात्र किसी कारणवश परीक्षा के लिए आवेदन नहीं कर पाए हैं, उनके लिए NTA ने एप्लिकेशन विंडो फिर से ओपन कर दी है. तीसरे सेशन के लिए एग्जाम के लिए 06 जुलाई से 08 जुलाई तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे जबकि चौथे सेशन के एग्जाम के लिए 09 जुलाई से 11 जुलाई तक आवेदन किए जा सकेंगे. इसके अलावा NTA ने उम्मीदवारों को अपना एग्जाम सेंटर बदलने का भी मौका दिया है.
शिक्षामंत्री ने जानकारी दी है कि कोरोना के खतरे को कम करने के लिए एग्जाम सेंटर्स की गिनती भी दोगुनी कर दी गई है. एग्जाम सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सभी कोरोना गाइडलाइंस के बीच आयोजित किए जाएंगे. पहले जारी नोटिफिकेशन के अनुसार ही परीक्षा कुछ 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी. अन्य सभी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर मौजूद हैं.
अभी अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक करें