NTA JEE Main 2021 Exam Date, Notification: NTA की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर संयुक्त प्रवेश परीक्षा JEE Main 2021 का नोटिफिकेशन जारी होने के कुछ ही घंटों बाद हटा लिया गया. वेबसाइट पर 15 दिसंबर को 2021 परीक्षा का पूरा शेड्यूल जारी किया गया था मगर मंत्रालय में कुछ ही देर में जानकारी जारी कर दी की परीक्षा की डेट्स अभी तय नहीं हैं. इसके बाद आधिकारिक वेबसाइट से नोटिफिकेशन हटा लिया गया और अब छात्रों को नए नोटिफिकेशन के जारी होने का इंतजार है.
ब्रॉशर के अनुसार, अगले शैक्षणिक वर्ष में JEE Main परीक्षा कई शिफ्ट्स में फरवरी से मई तक आयोजित की जाएगी. शिक्षामंत्री यह भी कह चुके हैं कि छात्रों को अपनी सुविधानुसार 4 बार आयोजित हो रही परीक्षाओं में किसी भी परीक्षा के लिए शामिल होने की आज़ादी दी जा सकती है. हालांकि, इस फैसले पर अभी आधिकारिक मुहर लगनी बाकी है.
इसके अलावा, मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए, अगले वर्ष JEE Main के लिए उपस्थित होने वाले सभी उम्मीदवारों को रसायन विज्ञान, भौतिकी और गणित के प्रत्येक खंड में 90 में से 75 और 30 में से 25 प्रश्न अटेम्प्ट करने की भी छूट होगी. अभी तक छात्रों को सवालों की च्वाइस नहीं मिलती थी. NTA ने बताया है कि नया एग्जाम पैटर्न इस बात को ध्यान में रखकर लागू किया जा रहा है कि कई स्कूल बोर्ड इस सेशन के लिए अपना सिलेबस कम कर चुके हैं.
उम्मीदवारों को सलाह है कि वे किसी भी ताजा अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर नज़र बनाकर रखें.
ये भी पढ़ें