scorecardresearch
 

JEE Main 2021 Cut-Off: पिछले साल से ज्यादा हो सकता है कट-ऑफ, जानें- कितना स्‍कोर होगा सेफ

JEE Main 2021 Expected Cut-Off: पिछले साल, कॉमन रैंक लिस्‍ट (CRL) में अनारक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए JEE cut-off percentile 90.3765335 था, जो 2019 के 89.7548849 से अधिक था. हालांकि, अन्‍य सभी कैटेगरी यानी आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS), अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और विकलांग (PwD) के लिए कट-ऑफ स्कोर कुछ कम रहा था.

Advertisement
X
NTA JEE Main 2021 Cut-Off:
NTA JEE Main 2021 Cut-Off:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • परीक्षा 26 फरवरी को खत्‍म हुई है
  • रिजल्‍ट 07 मार्च तक जारी किए जाएंगे

JEE Main 2021 Expected Cut-Off: संयुक्त प्रवेश परीक्षा (NTA JEE Main 2021) का पहला फेज 26 फरवरी को खत्‍म हो गया है. इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा के डिफिकल्‍टी लेवल को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा सकता है कि इस साल कट-ऑफ 90 प्रतिशत से ऊपर होगा. हालांकि, आधिकारिक कट-ऑफ मार्च, अप्रैल और मई के तीन फेज के एग्‍जाम्स पर निर्भर करेगा. परीक्षा शुक्रवार को खत्‍म हुई है. इसके रिजल्‍ट 07 मार्च तक जारी किए जाने हैं. इसकी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद है.

Advertisement

पिछले साल, कॉमन रैंक लिस्‍ट (CRL) में अनारक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए JEE cut-off percentile 90.3765335 था, जो 2019 के 89.7548849 से अधिक था. हालांकि, अन्‍य सभी कैटेगरी यानी आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS), अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और विकलांग (PwD) के लिए कट-ऑफ स्कोर कुछ कम रहा था. NTA के आंकड़ों के अनुसार, जनवरी में JEE Main 2020 के लिए 10.6 लाख से अधिक छात्र और सितंबर में 6.35 लाख छात्र उपस्थित हुए थे.

JEE Main Cut-Off स्‍कोर वो मिनिमम स्‍कोर है जिसपर देश भर में प्रतिष्ठित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (IIT) में प्रवेश मिलता है और छात्र JEE Advanced में उपस्थित होने के लिए क्‍वालिफाई होते हैं. JEE Main में शीर्ष 2,50,000 उम्मीदवार JEE Advanced में शामिल होने के लिए क्‍वालिफाई होते हैं. JEE Main 2021 परीक्षा का अगला फेज 15 मार्च से 18 मार्च तक आयोजित किया जाना है.

Advertisement

रिजल्‍ट का अपडेट देखने के लिए यहां क्लिक करें

 

 

Advertisement
Advertisement