NTA JEE Main 2022 Application: संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE Main) सेशन 1 के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज, सोमवार 25 अप्रैल, 2022 को बंद होने जा रही है. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक अपना आवेदन दर्ज नहीं किया है, वह फौरन आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर विजिट कर अप्लाई कर सकते हैं. एप्लीकेशन विंडो आधिकारिक वेबसाइट पर रात 9 बजे तक उपलब्ध होगी. तय समय के बाद उम्मीदवारों को आवेदन का मौका नहीं मिलेगा.
जेईई मेन 2022 परीक्षा का आयोजन जून और जुलाई में दो सेशन में किया जाएगा. जेईई मेन 2022 का पहला सेशन जहां 20 जून से 29 जून के बीच आयोजित किया जाएगा. वहीं, दूसरा सेशन 21 जुलाई से 30 जुलाई तक आयोजित किया जाएगा. एग्जाम सिटी, एडमिट कार्ड की जानकारी और रिजल्ट की घोषणा की डेट आधिकारिक नोटिस के माध्यम से बता दी जाएगी. उम्मीदवार आधिकारिक पोर्टल को समय समय पर चेक करते रहें.
JEE Main 2022 Application: ऐसे करें अप्लाई
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे आवेदन के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: लॉग-इन करने के लिए आवेदन संख्या और पासवर्ड दर्ज करें.
स्टेप 4: अपना आवेदन फॉर्म भरें और सब्मिट कर दें.
स्टेप 5: सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स दस्तावेज अपलोड करें.
स्टेप 6: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान करें.
स्टेप 7: फाइनल सब्मिट करें और फॉर्म का प्रिंट आउट ले लें.
जेईई मेन 2022 के लिए आवेदन करते समय सामान्य कैटेगरी के उम्मीदवारों को 600 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए एप्लिकेशन फीस 325 रुपये निर्धारित है. बता दें कि उम्मीदवार 25 अप्रैल को रात 9 बजे तक जेईई मेन 2022 सेशन 1 के लिए खुद को रजिस्टर कर सकेंगे. रजिस्ट्रेशन से जुड़ी अन्य सभी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं.
अभी अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक करें