JEE Main 2022 Exam Date Update: संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE Main) के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को 4 के बजाय 2 प्रयास मिलेंगे. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने केवल अप्रैल और मई में JEE परीक्षा आयोजित करने का फैसला किया है. पिछले साल कोरोना महामारी के कारण पैदा हुए संकट को देखते हुए जेईई मेन के लिए 4 अटेम्प्ट कर दिए गए थे. छात्र उम्मीद लगाए थे कि संभवत: इस वर्ष भी परीक्षा के लिए 4 अटेम्प्ट मिलेंगे. मगर NTA ने बचे हुए कम समय में केवल 2 बार परीक्षा आयोजित करने का फैसला लिया है.
JEE Main 2022: ये हैं आवेदन करने के स्टेप्स
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपनी पर्सनल जानकारी के साथ ऑनलाइन आवेदन भरें.
स्टेप 4: डिटेल्स दर्ज करें और आवेदन पूरा करें.
स्टेप 5: फोटोग्राफ और सिग्नेचर की स्कैन की गई कॉपी अपलोड करें.
ऑनलाइन मोड से शुल्क भुगतान करें और आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें. JEE परीक्षा पहले साल में केवल एक बार आयोजित की जाती थी. बाद में 2019 में प्रयासों की संख्या बढ़कर 2 हो गई, जबकि 2021 में यह 4 हो गई थी. उम्मीदवार दोनो परीक्षाओं में शामिल हो सकेंगे और जिस अटेम्प्ट में स्कोर अधिक हो उसे फाइनल माना जाएगा. छात्र केवल एक बार भी परीक्षा दे सकते हैं. जेईई मेन परीक्षा में प्रर्दशन के आधार पर छात्र इंजीनियरिंग कोर्सेज़ में एडमिशन पाने के पात्र होंगे.