scorecardresearch
 

JEE Main 2021 Date Revised: सेशन 3 की एग्‍जाम डेट्स में हुआ बदलाव, देखें नया शेड्यूल

JEE Main April Session Date Revised: JEE Main 2021 के तीसरे सेशन के लिए कुल 7,09,519 उम्मीदवारों ने रजिस्‍ट्रेशन कराया है. परीक्षा देश और विदेश में 334 परीक्षा केंद्रों पर नये शेड्यूल के अनुसार आयोजित की जाएगी.

Advertisement
X
JEE Main April Session Date Revised:
JEE Main April Session Date Revised:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एग्‍जाम पहले 20 से 25 जुलाई तक होने थे
  • अब नये शेड्यूल के अनुसार एग्‍जाम होंगे

JEE Main April Session Date Revised: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE Main 2021) के तीसरे सेशन की एग्‍जाम डेट्स में संशोधन किया है. परीक्षा पहले 20 जुलाई से 25 जुलाई तक आयोजित की जानी थी. नये शेड्यूल के अनुसार अब परीक्षा 20 जुलाई, 22 जुलाई, 25 जुलाई और 27 जुलाई 2021 को आयोजित की जाएगी. परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं.

Advertisement

उम्मीदवार अपने एप्लिकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ का उपयोग करके अपने एडमिट कार्ड jeemain.nta.nic.in पर विजिट कर डाउनलोड कर सकते हैं. बता दें कि उम्मीदवारों को डाक द्वारा प्रवेश पत्र नहीं भेजे जाएंगे. उम्मीदवारों को वेबसाइट से अंडरटेकिंग डाउनलोड करने और जारी निर्देशों को ध्यान से पढ़ने के भी निर्देश दिए गए हैं.

जानकारी के अनुसार, JEE Main 2021 के तीसरे सेशन के लिए कुल 7,09,519 उम्मीदवारों ने रजिस्‍ट्रेशन कराया है. परीक्षा देश और विदेश में 334 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाने वाली है. तीसरा सत्र केवल एक पेपर- B.E./B.Tech के लिए आयोजित किया जाएगा. वे उम्मीदवार जो पेपर 2A B.Arch और पेपर 2B-बी Planning के लिए उपस्थित होना चाहते हैं, वे चौथे सेशन में परीक्षा देंगे.

आधिकारिक नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें

 

Advertisement
Advertisement