scorecardresearch
 

NEET 2021 Notification: नहीं मिलेंगे मल्टिपल अटेम्‍प्‍ट्स, एग्‍जाम पैटर्न में हो सकता है ये बदलाव

NTA NEET 2021 Notification: शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने दिसंबर 2020 में घोषणा की थी कि JEE Main वर्ष में चार बार आयोजित की जाएगी. छात्रों, शिक्षकों ने Covid-19 महामारी का हवाला देते हुए NEET के लिए भी मल्टिपल अटेम्‍प्‍ट्स की मांग की थी.

Advertisement
X
NTA NEET 2021:
NTA NEET 2021:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पेपर में ज्‍यादा इंटरनल च्‍वाइस हो सकती हैं
  • सिलेबस में कटौती नहीं की गई है

NTA NEET 2021 Notification: राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET 2021) के लिए नोटिफिकेशन जल्‍द जारी होने जा रहा है. JEE Main परीक्षा को 4 सेशंस में आयोजित करने के बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि NTA इस वर्ष NEET परीक्षा भी एक से अधिक बार आयोजित कर सकता है. हालांकि, एजेंसी ने ऐसे सभी कयासों पर विराम लगा दिया है. इंडियन एक्‍सप्रेस के मुताबिक, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के डीजी विनीत जोशी ने इस बात की पुष्टि की है कि ग्रेजुएट कोर्सेज़ के लिए मेडिकल प्रवेश परीक्षा इस वर्ष केवल एक बार ही आयोजित की जाएगी.

Advertisement

NEET 2021 के लिए डेट्स जल्‍द जारी जारी की जाएंगी. शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने दिसंबर 2020 में घोषणा की थी कि JEE Main वर्ष में चार बार आयोजित की जाएगी. छात्रों, शिक्षकों ने Covid-19 महामारी का हवाला देते हुए NEET के लिए भी मल्टिपल अटेम्‍प्‍ट्स की मांग की थी. शिक्षा मंत्री ने यह संकेत दिया था कि NEET 2021 के लिए ज्‍यादा इंटरनल च्‍वाइस हो सकती हैं मगर सिलेबस में कमी नहीं होगी.

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) और जवाहरलाल नेहरू आयुर्विज्ञान संस्थान और अनुसंधान संस्थान (JIPMER) में MBBS कोर्सेज़ में एडमिशन NEET के माध्यम से होता है. इस साल की परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जल्‍द जारी किया जाना है जिसके साथ ही एग्‍जाम की डेट्स भी रिलीज़ कर दी जाएंगी. कोई भी जानकारी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी. छात्र ntaneet.nic.in पर नज़र बनाकर रखें.

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement