NTA NEET 2022: नीट एग्जाम के बाद बारी है अपने पसंद के मेडिकल कॉलेज में दाखिले की. ऐसा मेडिकल कॉलेज जहां से पढ़ाई करके एक अच्छा डॉक्टर बनने का सपना पूरा हो सके. हम इंडिया टुडे सर्वे में अव्वल रहे ऐसे मेडिकल कॉलेजों के बारे में आपको जानकारी दे रहे हैं जो हर कसौटी पर खुद को साबित कर चुके हैं.
हाल ही में कोविड से लड़ाई के दौरान भी इन मेडिकल कॉलेजों ने अपनी कार्यक्षमता, दक्षता और ट्रेनिंग में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी. देश के नंबर वन मेडिकल संस्थान की बात करें तो कई सालों से दिल्ली में स्थित ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस अव्वल नंबर पर रहा है. इस संस्थान से करीब 33000 एम्प्लाइज, मेडिकल स्टूडेंट्स को पढ़ाई के साथ साथ कोविड मैनेजमेंट एंड इंफेक्शन कंट्रोल जैसी ट्रेनिंग भी दी जा रही है. इसी का परिणाम है कि अब तक 900 पीयर रीव्यू कोविड पब्लिकेशंस एम्स से आ चुके हैं.
अप्रैल 2021 में सेकेंड वेव के दौरान संस्थान ने 1700 बेड की फेसिलिटी में हर दिन करीब 1000 मरीजों का इलाज किया. यहां आरटी पीसीआर टेस्टिंग भी बढ़ाई गई. इस कड़ी में देश के टॉप मेडिकल संस्थान भी पीछे नहीं रहे. इसी प्रतिबद्धता और कार्य क्षमता जैसे कई मानकों पर इंडिया टुडे ने इन टॉप 10 मेडिकल कॉलेज की लिस्ट तैयार की है, जहां आप नीट परीक्षा के स्कोर के आधार पर दाखिला ले सकते हैं.
ये हैं TOP 10 मेडिकल कॉलेज
1. ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS), नई दिल्ली
2. क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (CMC), वेल्लोर
3. आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल कॉलेज (AFMC), पुणे
4.जवाहर लाल इंस्टीट्यूट ऑफ पीजी मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (JIPMER), पुडुचेरी
5. मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज (MAMC), नई दिल्ली
6. इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU), वाराणसी
7. किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU), लखनऊ
8. वर्द्धमान महाबीर मेडिकल कॉलेज, नई दिल्ली
9. लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज, नई दिल्ली
10. यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज, नई दिल्ली