NTA NEET PG 2021 Exam Date: पोस्टग्रेजुएट मेडिकल कोर्सेज़ में एडमिशन के लिए आयोजित राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (NEET) की नई एग्जाम डेट्स की घोषणा कर दी गई है. आधिकारिक घोषणा के अनुसार, NEET PG 2021 अब 11 सितंबर को आयोजित की जाएगी. परीक्षा पहले जनवरी में होनी थी, लेकिन इसे अप्रैल और फिर अगस्त तक के लिए स्थगित कर दिया गया था.
We have decided to conduct #NEET Postgraduate exam on 11th September, 2021.
— Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) July 13, 2021
My best wishes to young medical aspirants!
NEET PG के स्थगित होने के बीच, केंद्र ने घोषणा की थी कि परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले मेडिकल इंटर्न्स को, स्वास्थ्य कर्मियों पर तनाव कम करने और पर्याप्त चिकित्सा कर्मियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कोरोना प्रबंधन के लिए तैनात किया जाएगा. केंद्र ने यह भी घोषणा की थी कि फाइनल ईयर के MBBS छात्रों का उपयोग टेलीकंसल्टेशन में और उनके संकाय की देखरेख में हल्के संक्रमण के मामलों की निगरानी के लिए किया जाएगा.
NEET PG 2021 शैक्षणिक वर्ष 2021 के लिए विभिन्न MD/MS/PG डिप्लोमा कोर्सेज़ में एडमिशन के लिए पात्रता-सह-रैंकिंग परीक्षा है. इस वर्ष परीक्षा में लगभग 2 लाख छात्रों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया है. जिन उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया है, उनके एडमिट कार्ड एक सप्ताह पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे. कोई भी अन्य अपडेट पाने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर नज़र बनाकर रखें.