NEET UG 2022 Update: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सभी रजिस्टर्ड उम्मीदवारों के लिए नीट यूजी परीक्षा के लिए सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी कर दी है. NEET परीक्षा के उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक पोर्टल neet.nta.nic.in पर विजिट कर अपने NEET UG 2022 एग्जाम सिटी की डिटेल्स चेक कर सकते हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) अंडरग्रेजुएट या NEET UG 2022 के लिए जल्द ही एडमिट कार्ड भी जारी होने वाले हैं.
NTA ने उम्मीदवारों की एडवांस सिटी इंफॉर्मेशन स्लिप रिलीज़ कर दी है. सिटी इंटीमेशन स्लिप में परीक्षा शहर, उम्मीदवार को आवंटित परीक्षा केंद्र और NEET UG परीक्षा 2022 से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण डिटेल्स शामिल हैं. उम्मीदवार अपने रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से वेबसाइट पर लॉगिन करें और अपनी सिटी इंटीमेशन स्लिप चेक कर लें.
NEET UG 2022: ऐसे डाउनलोड करें सिटी इंटीमेशन स्लिप
स्टेप 1: राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर 'एडवांस इंटिमेशन ऑफ एग्जामिनेशन सिटी फॉर नीट (यूजी)-2022' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: एक नया पेज खुलेगा यहां अपना एप्लीकेशन नंबर और अन्य डिटेल्स दर्ज करें.
स्टेप 4: आपकी नीट यूजी एग्जाम सिटी स्लिप स्क्रीन पर आ जाएगी.
स्टेप 5: सिटी इंटीमेशन स्लिप अपने पास डाउनलोड कर लें.
यूजी मेडिकल प्रवेश परीक्षा 17 जुलाई, 2022 को आयोजित की जाएगी. परीक्षा विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी. जल्द ही एग्जाम के एडमिट कार्ड जारी होंगे. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे एडमिट कार्ड पर दिए गए सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ें. किसी भी अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें.
यहां डाउनलोड करें सिटी इंटीमेशन स्लिप