NEET UG Admission 2022: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (NEET UG 2022) का रिजल्ट 07 सितंबर 2022 को जारी किया गया है. इस वर्ष परीक्षा में 9 लाख से अधिक कैंडिडेट्स क्वालिफाई हुए हैं. एग्जाम में क्वालिफाई हुए कैंडिडेट्स को अब काउंसलिंग का इंतजार है. बता दें कि राजस्थान की तनिष्का 720 में से 715 नंबर के साथ टॉपर बनी हैं. इसके साथ ही अनारक्षित कैटेगरी के लिए इस वर्ष कट-ऑफ 715-117 रहा है जबकि आरक्षित कैटेगरी के लिए कट-ऑफ 116-93 रहा है.
जो कैंडिडेट्स सरकारी कॉलेज की सीट पर एडमिशन पाना चाहते हैं, उनका नीट स्कोर अच्छा होना बहुत जरूरी है. हर साल टॉप स्कोर करने वाले कैंडिडेट्स ही सरकारी कॉलेज में एडमिशन पा पाते हैं क्योंकि इनकी लिमिटेड सीटें काउंसलिंग में सबसे पहले भर जाती हैं. ऐसे में नोएडा में मेडिकल एडमिशन एग्जीक्यूटिव आयुषी ने बताया कि कैटेगरी वाइस कितने नीट स्कोर पर उम्मीदवारों को सरकारी कॉलेज मिल सकता है.
कम से कम इतने नंबर हैं जरूरी
एक्सपर्ट के अनुसार, 'कट-ऑफ परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों की संख्या और उनके प्रर्दशन समेत कई चीजों पर निर्भर करता है. इस साल कट-ऑफ सभी कैटेगरी के लिए गिरा है. यदि जनरल कैटैगरी के कैंडिडेट AIQ के तहत सरकारी सीट पर एडमिशन पाना चाहते हैं तो स्कोर 620 से कम नहीं होना चाहिए. इसके अलावा स्टेट कोटा की सीटों पर 590 तक के स्कोर वाले जनरल कैंडिडेट्स सरकारी सीट पर एडमिशन पा सकेंगे. पिछले वर्ष जब अनारक्षित कैटेगरी के लिए कट-ऑफ 710-138 रहा था, तब सभी राज्यों के लिए सरकारी कॉलेजों के आखिरी कट-ऑफ 615 से 640 के बीच ही रहे थे.'
उन्होंने बताया कि OBC कैटेगरी के लिए क्वालिफाइंग मार्क्स कम होते हैं मगर सरकारी सीट के लिए कट-ऑफ लगभग उतना ही रहता है. यानी 620 नंबर पाने वाले उम्मीदवार सरकारी कॉलेज में एडमिशन पा सकेंगे. SC/ST कैटेगरी के उम्मीदवारों को 450 से अधिक स्कोर पर सरकारी कॉलेज में सीट मिल सकती है.
नेशनल मेडिकल काउंसिल (NMC) ने जानकारी दी है कि सितंबर अंत या अक्टूबर की शुरुआत तक ऑल इंडिया कोटा (AIQ) काउंसलिंग शुरू हो सकती है. इसकी जानकारी मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी. स्टेट कोटा की सीटों के लिए अलग अलग राज्य में काउंसलिंग होंगी. उम्मीदवार किसी भी अपडेट के लिए आजतक एजुकेशन पर नज़र बनाकर रखें.