NEET 2022 Notification @neet.nta.ac.in: राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET UG 2022) के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन अब कुछ ही समय में जारी होने वाला है. NEET 2022 नोटिफिकेशन का इंतजार कर रहे लाखों उम्मीदवारों को NTA की वेबसाइट nta.ac.in और neet.nta.nic.in पर नज़र रखनी चाहिए. जानकारी के अनुसार, NTA NEET 2022 रजिस्ट्रेशन इस हफ्ते के अंत तक शुरू होने की संभावना है. इसके अलावा, NEET UG 2022 का आयोजन 17 जुलाई को किया जा सकता है. विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार नोटिफिकेशन का इंतजार करें.
NEET UG 2022: How To Apply
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट nta.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे NEET UG Registration 2022 के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: निर्धारित प्रारूप में सभी जरूरी डिटेल्स भरें.
स्टेप 4: अपने स्कैन किए गए डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस का भुगतान करें.
स्टेप 5: सबमिट करें और एप्लिकेशन फॉर्म का प्रिंटआउट ले लें.
NEET UG Eligibility
जिन उम्मीदवारों ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मुख्य विषय के रूप में अंग्रेजी के साथ भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, या जैव प्रौद्योगिकी के साथ कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण की है, वह NEET UG में शामिल होने के लिए पात्र हैं. इस साल 12वीं की परीक्षा देने वाले छात्र भी आवेदन कर सकते हैं. जनरल कैटेगरी के छात्रों को इसके लिए कक्षा 12 में कम से कम 50 प्रतिशत नंबर लाने जरूरी हैं. जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 25 वर्ष है जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए यह 30 वर्ष है.