scorecardresearch
 

NEET UG 2022 Admit Card: नीट यूजी एडमिट कार्ड में हो रही देरी, यहां देखें लेटेस्‍ट अपडेट

NEET UG Admit Card 2022 @neet.nta.nic.in: NTA ने आधिकारिक वेबसाइट पर NEET UG उम्मीदवारों के लिए एग्‍जाम सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी कर दी है. उम्‍मीदवार अपने रजिस्‍ट्रेशन नंबर की मदद से अपनी एग्‍जाम सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं.

Advertisement
X
NEET UG Admit Card 2022:
NEET UG Admit Card 2022:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 17 जुलाई को आयोजित होगी परीक्षा
  • 6 लाख से अधिक स्‍टूडेंट्स लेंगे भाग

NEET UG Admit Card 2022 @neet.nta.nic.in: राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (ग्रेजुएट) या NEET UG 2022 के लिए एडमिट कार्ड इस सप्ताह के अंत तक यानी 10 जुलाई तक जारी होने की उम्मीद है. लगभग 16 लाख उम्मीदवार नीट परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. जिन उम्‍मीदवारों ने परीक्षा में शामिल होने के लिए अप्‍लाई किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर विजिट कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.

Advertisement

NEET UG 2022 परीक्षा 17 जुलाई, 2022 को भारत के 546 शहरों और भारत के बाहर के 14 शहरों में आयोजित होने वाली है. इस बीच, NTA ने आधिकारिक वेबसाइट पर NEET UG उम्मीदवारों के लिए एग्‍जाम सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी कर दी है. उम्‍मीदवार अपने रजिस्‍ट्रेशन नंबर की मदद से अपनी एग्‍जाम सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं.

NEET UG 2022: ऐसे डाउनलोड कर पाएंगे एडमिट कार्ड
स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर लॉगि‍न करें. 
स्‍टेप 2: होमपेज पर, "नीट यूजी 2022 एडमिट कार्ड" लिंक पर क्लिक करें.
स्‍टेप 3: अपने क्रेडेंशियल के साथ अपना आवेदन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.
स्‍टेप 4: सबमिट करें और एडमिट कार्ड स्‍क्रीन पर आ जाएगा.
स्‍टेप 5: अपने एडमिट कार्ड का एक प्रिंट आउट भी जरूर ले लें. 

NEET UG 2022 में फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी (बॉटनी और जूलॉजी) से 180 MCQ होंगे. प्रत्येक विषय में दो सेक्‍शन होंगे. पहले सेक्‍शन में 35 अनिवार्य प्रश्न होंगे, जबकि दूसरे सेक्‍शन में 15 प्रश्न होंगे, जिनमें से उम्मीदवारों को केवल 10 ही अटेम्‍प्‍ट करने होंगे. परीक्षा से जुड़े जरूरी दिशानिर्देश उम्‍मीदवारों को एडमिट कार्ड पर ही मिलेंगे.

Advertisement

आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

 

Advertisement
Advertisement