scorecardresearch
 

NEET Controversy Row: सेंटर पर इनरवियर उतरवाने की घटना से NTA का इंकार, कहा-कोई शिकायत नहीं मिली

NEET UG 2022 Row: सोमवार 17 जुलाई को आयोजित हुई नीट यूजी परीक्षा के दौरान केरल के एक एग्‍जाम सेंटर पर महिला उम्मीदवार से चेकिंग के दौरान इनरवियर उतरवाने की बात सामने आई थी. उम्मीदवार के पिता ने दावा किया कि NEET के लिए उपस्थित होने वाले 90% छात्रों को मानसिक प्रताड़ना का शिकार होना पड़ा है.

Advertisement
X
NEET UG 2022:
NEET UG 2022:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • छात्रा की इनवियर उतरवाने का मामला आया सामने
  • NTA ने कहा ऐसी कोई शिकायत नहीं मिली है

NEET Controversy Row: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) आयोजित करने वाली नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने एग्‍जाम सेंटर पर तलाशी के दौरान छात्राओं के इनरवियर उतरवाने के आरोप को खारिज कर दिया है. सोमवार 17 जुलाई को आयोजित हुई नीट यूजी परीक्षा के दौरान केरल के एक एग्‍जाम सेंटर पर महिला उम्मीदवार से चेकिंग के दौरान इनरवियर उतरवाने की बात सामने आई थी. उम्मीदवार के पिता ने दावा किया कि NEET के लिए उपस्थित होने वाले 90% छात्रों को मानसिक प्रताड़ना का शिकार होना पड़ा है.

Advertisement

इस मामले को संज्ञान में लेते हुए NTA ने अपनी सफाई दी है और कहा है कि ऐसी कोई घटना उनकी जानकारी में नहीं आई है. NTA के अनुसार, 17 जुलाई को मार्थोमा इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, अयूर, कोल्लम में NEET (UG) के लिए उपस्थित होने वाले एक उम्मीदवार को अपने इनर वियर हटाने के लिए कहा गया था, यह सूचित किया जाता है कि -
1. रिपोर्ट प्राप्त होने पर, केंद्र अधीक्षक और स्वतंत्र पर्यवेक्षक के साथ-साथ नगर समन्वयक, कोल्लम जिले की तत्काल टिप्पणियां प्राप्त की गईं. इन तीनों ने अन्य बातों के साथ-साथ कहा कि उन्हें केंद्र में ऐसी कोई घटना होते नहीं दिखी. अभ्यर्थी ने परीक्षा दी.
2. परीक्षा के दौरान या उसके तुरंत बाद किसी को कोई अभ्यावेदन/शिकायत नहीं मिली, न ही NTA को इस संबंध में कोई ईमेल/शिकायत प्राप्त हुई है.
3. जहां तक NEET के लिए NTA के ड्रेस कोड का प्रश्‍न है, तलाशी के दौरान ऐसा करने की अनुमति नहीं है जैसा उम्‍मीदवार के माता-पिता ने आरोप लगाया है. 
4: ड्रेस कोर्ड जेंडर/धर्म/सांस्‍कृतिक संवेदनशीलता को ध्‍यान में रखते हुए निष्‍पक्ष और साफ-सुथरी परीक्षा आयोजित करने के लिए तैयार किया गया है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement