scorecardresearch
 

NVS Class 6th Admissions 2024: नवोदय विद्यालय कक्षा 6 एडमिशन के आवेदन शुरू, यहां से करें अप्‍लाई

NVS Class 6th Admissions 2024: प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड एनवीएस की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर विजिट कर आवेदन भरे जा सकते हैं. ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन की लास्‍ट डेट 10 अगस्त 2023 है.

Advertisement
X
NVS Class 6 Admission 2023
NVS Class 6 Admission 2023

NVS Class 6th Admissions 2024: नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए कक्षा 6 में एडमिशन के लिए रजिस्‍ट्रेशन का प्रोसेस शुरू कर दिया है. प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड एनवीएस की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर विजिट कर आवेदन भरे जा सकते हैं. ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन की लास्‍ट डेट 10 अगस्त 2023 है. यह ध्यान रखना जरूरी है कि स्‍टूडेंट्स को केवल एक बार जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा (JNVST) के लिए उपस्थित होने की अनुमति है. यदि सत्यापन के दौरान यह पाया जाता है कि छात्र ने पिछले वर्षों में भी आवेदन किया है तो उसकी उम्मीदवारी को खारिज कर दिया जाएगा.

Advertisement

इन डॉक्‍यूमेंट्स की होगी जरूरत 
निर्धारित प्रारूप में उम्मीदवार के डिटेल्‍स के साथ प्रधानाध्यापक द्वारा सत्यापित प्रमाण पत्र
फोटो
अभिभावक का हस्ताक्षर
उम्मीदवार के हस्ताक्षर
सरकारी प्राधिकारी द्वारा जारी किया गया आधार विवरण या निवास प्रमाण पत्र

NVS Class 6 Admission 2024: ऐसे करें आवेदन
स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर लॉगिन करें.
स्‍टेप 2: होमपेज पर नेविगेट करें और 'NVS क्लास VI रजिस्ट्रेशन' लिंक पर क्लिक करें.
स्‍टेप 3: रजिस्‍ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा करें और जेएनवीएसटी आवेदन फॉर्म भरें.
स्‍टेप 4: आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सब्‍मिट करें.
स्‍टेप 5: कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट भी ले लें.

JNVST 2024 परीक्षा दो चरणों में आयोजित होने वाली है. आधिकारिक शेड्यूल के अनुसार, पहला टेस्‍ट 04 नवंबर 2023 को सुबह 11:30 बजे जम्मू-कश्मीर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश के दिबांग घाटी और तवांग जिले, चंबा, किन्नौर, मंडी, हिमाचल प्रदेश के सिरमौर, कुल्लू, लाहौल और स्पीति और शिमला जिले, पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग और लद्दाख के लेह और कारगिल जिले के लिए होगा.

Advertisement

अभी अप्‍लाई करने के लिए यहां क्लिक करें

 

Advertisement
Advertisement