राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ( एनटीए) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) के लिए सेड्यूल जारी कर दिया है. NEET UG 2022 के लिए आवेदन 6 अप्रैल से शुरू हो गया है. उम्मीदवार 6 मई तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकेंगे. आवेदन के लिए लिंक भी जारी किया जा चुका है. उम्मीदवार वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. परीक्षा 17 जुलाई को आयोजित की जाएगी.
200 मल्टीपल चॉइस सवाल पूछे जाएंगे
एनटीए द्वारा आयोजित इस एंट्रेंस टेस्ट के माध्यम से देशभर के विभिन्न मेडिकल संस्थानों में अंडर ग्रैजुएट मेडिकल कोर्सेज में दाखिला दिया जाता है. इस परीक्षा में छात्रों से फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी (बॉटनी और जूलॉजी) से 200 मल्टीपल चॉइस सवाल पूछे जाएंगे. हर विषय के 50 प्रश्नों को दो खंडों (ए और बी) में विभाजित किया जाएगा.
557 शहरों में होगी आयोजित
आधिकारिक सूचना के अनुसार, NTA NEET UG 17 जुलाई 2022 को दोपहर 2:00 से शाम 5:20 बजे तक आयोजित की जाएगी. सवालों को हल करने के लिए छात्रों को 200 मिनट यानी 3 घंटे और 20 मिनट का समय दिया जाएगा. यह परीक्षा भारत के 543 शहरों और विदेश के 14 शहरों में होगी.
13 भाषाओं में दे सकेंगे परीक्षा
नीट यूपी 2022 देश की 13 भाषाओं- अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगू व उर्दू में आयोजित की जाएगी.