QS World University Ranking 2025: क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 जारी कर दी गई है. इस बार 61% भारतीय विश्वविद्यालयों की रैंकिंग में सुधार हुआ है, जिसमें आईआईटी बॉम्बे भारतीय संस्थानों में टॉप पर है, उसके बाद आईआईटी दिल्ली और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISc) संस्थान हैं. हालांकि दुनिया भर में, मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) ने फिर से इस रैंकिंग लिस्ट में टॉप पर कायम है.
कुल मिलाकर, 61% भारतीय विश्वविद्यालयों ने अपनी रैंकिंग में सुधार किया है, जबकि 24% ने अपना स्थान बनाए रखा है, 9% में गिरावट देखी गई है, और तीन विश्वविद्यालयों को नई रैंकिंग मिली है. जो इस प्रकार हैं-
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बॉम्बे (IIT-B) 2024 में 149वें स्थान से 2025 की रैंकिंग में 118वें स्थान पर पहुंच गया है, जो 31 स्थानों की प्रभावशाली छलांग है. IIT बॉम्बे के बाद, IIT दिल्ली और भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc), बेंगलुरु क्रमशः भारत में दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं. IIT दिल्ली 47 रैंक ऊपर चढ़कर 197 से 150 पर पहुंच गया है, जबकि IISc 14 स्थानों की छलांग लगाकर 225 से 211 पर पहुंच गया है.
यह भी पढ़ें: टॉप 56 इंडियन यूनिवर्सिटीज में IITs से आगे निकला DU, दुनिया के बेस्ट संस्थानों में बनाई जगह
इन भारतीय संस्थानों की रैंक भी सुधरी
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी खड़गपुर (IIT-KGP) 271 से 222वें स्थान पर पहुंच गया है, इसके बाद IIT मद्रास है, जो 285 से 227वें स्थान पर 58 रैंक ऊपर आया है. IIT मद्रास ने IIT कानपुर का स्थान हासिल किया है. इस साल 278 से 263वें स्थान पर चढ़ने के बावजूद, IIT कानपुर भारत में 6वें स्थान पर आ गया है.
79 रैंक ऊपर आई दिल्ली यूनिवर्सिटी
दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) ने 79 रैंक की महत्वपूर्ण छलांग लगाई है, जो 407 से 328वें स्थान पर पहुंच गया है, जो भारतीय संस्थानों में नौवें से सातवें स्थान पर पहुंच गया है. अन्य शीर्ष रैंक वाले संस्थानों में IIT रुड़की, IIT गुवाहाटी और अन्ना विश्वविद्यालय शामिल हैं, जिन्होंने क्रमशः आठवां, नौवां और दसवां स्थान हासिल किया है. जबकि IIT इंदौर की रैंकिंग 454 से घटकर 477 हो गई है, टॉप 15 में अन्य उल्लेखनीय संस्थानों में IIT (BHU) वाराणसी, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU), शूलिनी यूनिवर्सिटी ऑफ बायोटेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट साइंसेज और सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: भारत के टॉप 50 मेडिकल कॉलेज कौन-से हैं? देखिए- NIRF रैंकिंग के अनुसार टॉप-50 बेस्ट संस्थानों की लिस्ट
भारत के टॉप 20 में नया नाम जुड़ा
इस साल टॉप 20 की सूची में नया नाम सिम्बायोसिस इंटरनेशनल (डीम्ड यूनिवर्सिटी) का है, जो 641-650 रैंक रेंज में 16वें स्थान पर है. शीर्ष 20 में आईआईटी हैदराबाद, चंडीगढ़ विश्वविद्यालय, राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान तिरुचिरापल्ली और मुंबई विश्वविद्यालय ने स्थान हासिल किया है.