कॉलेज का नाम: शहीद भगत सिंह कॉलेज
कॉलेज का परिचय: शहीद भगत सिंह कॉलेज साल 1967 में बना था. कॉलेज खास तौर से कॉमर्स और आर्ट्स के लिए जाना जाता है. दिल्ली यूनिवर्सिटी का ये कॉलेज कॉमर्स कॉलेज में 21वीं रैंक पर है. ये कॉलेज दिल्ली के शेख सराय क्षेत्र में स्थित है.भारत के बेस्ट कॉलेज इंडिया डुडे-नीलसन सर्वेक्षण में इस कॉलेज को 31वीं रैंक दी गई है.
वेबसाइट: www.sbsc.in
यहां ये कॉर्स उपलब्ध हैं
कोर्स का नाम: बैचलर ऑफ कॉमर्स ऑनर्स
कॉर्स का विवरण: यह फुल टाइम कॉर्स है
डिग्री: बीकॉम
अवधि: 3 साल
योग्यता: कॉमर्स स्ट्रीम से 12वीं पास करना जरूरी है.
कोर्स का नाम: बैचलर ऑफ कॉमर्स
कॉर्स का विवरण: यह फुल टाइम कॉर्स है
डिग्री: बीकॉम
अवधि: 3 साल
योग्यता: कॉमर्स स्ट्रीम से 12वीं पास करना जरूरी है.
कोर्स का नाम: मास्टर ऑफ कॉमर्स
कॉर्स का विवरण: यह फुल टाइम कॉर्स है
डिग्री: एमकॉम
अवधि: 2 साल
योग्यता: बीकॉम
एडमिशन फॉर्म: दिल्ली यूनिवर्सिटी द्वारा ऑनलाइन और ऑफलाइन कॉमन प्री एडमिशन फॉर्म निकाले जाते हैं. ये फॉर्म डीयू के चुनिंदा सेंटरों पर उपलब्ध होते हैं जिनका मूल्य 50 से 60 रुपए होता है.
एडमिशन प्रक्रिया: मेरिट के आधार पर इस कॉलेज में एडमिशन लिया जा सकता है.
कुल सीटें: 706
अन्य सुविधाएं: लाइब्रेरी, कैंटीन, कंप्यूटर लैब, हेल्थ केयर, बैंक, प्लेसमेंट सेल और सेमीनार रूम.