scorecardresearch
 

सेंट स्टीफंस कॉलेज, दिल्‍ली

सेंट स्टीफंस कॉलेज, दिल्ली की स्थापना 1 फ़रवरी 1881 को हुई थी. सेंट स्टीफन दिल्ली का सबसे पुराना कॉलेज है. शुरुआत में यह कलकत्ता यूनिवर्सिटी से एफिलिएटिड था.

Advertisement
X
St Stephens College
St Stephens College

कॉलेज का नाम: सेंट स्टीफंस कॉलेज, दिल्ली

Advertisement

कॉलेज का विवरण: सेंट स्टीफंस कॉलेज, दिल्ली की स्थापना 1 फ़रवरी 1881 को हुई थी. सेंट स्टीफन दिल्ली का सबसे पुराना कॉलेज है. शुरुआत में यह कलकत्ता यूनिवर्सिटी से एफिलिएटिड था. उसके बाद यह पंजाब यूनिवर्सिटी से एफिलिएट हो गया. सेंट स्टीफंस कॉलेज की शुरुआत चांदनी चौक मे किनारी बाजार के पास एक छोटे से घर में हुई. सर्वे 2016: ये हैं देश के बेस्ट कॉलेज

शुरू में इसमें सिर्फ 5 स्टूडेंट और तीन फैकल्टी मेंबर थे. 1891 में यह कॉलेज दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग की इमारत में शिफ्ट हो गया. 1922 में दिल्ली यूनिवर्सिटी की स्थापना के बाद यह इसके तीन मूल कॉलेजों में से एक बन गया. 1941 में यह कॉलेज यूनिवर्सिटी एन्क्लेव में अपनी वर्तमान इमारत में शिफ्ट कर दिया गया. वर्तमान में इस कॉलेज में आर्टस और साइंस के कई विषयों की पढ़ाई होती है. इंडिया टुडे-नीलसन भारत के बेस्‍ट कॉलेज सर्वे 2016 में साइंस के कॉलेजों में सेंट स्टीफंस कॉलेज को पहला स्थान दिया गया है.

Advertisement

पता: सेंट स्‍टीफंस कॉलेज, यूनिवर्सिटी एन्‍क्लेव, दिल्‍ली- 110007, भारत
फोन: +91-11 2766 7271
फैक्‍स: +91-11  2766 2324
वेबसाइट: www.ststephens.edu

फैलिसिटी: सेंट स्टीफंस कॉलेज में स्‍टूडेंट्स को मिलने वाली सुविधाएं है:-
लाइब्रेरी
लैबोरेट्री
क्लासरूम
जिम
कैफेटेरिया
स्पोर्ट्स

Advertisement
Advertisement