scorecardresearch
 

सिम्‍बायोसिस कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स, पुणे

सिम्‍बायोसिस कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स, सिम्‍बायोसिस सोसाइटी की ढेर सारी शाखाओं में से एक है जिसे 1983 में खोला गया था

Advertisement
X
सिम्‍बायोसिस कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स, पुणे
सिम्‍बायोसिस कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स, पुणे

कॉलेज का नाम: सिम्‍बायोसिस कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स, पुणे

Advertisement

कॉलेज का विवरण: सिम्‍बायोसिस सोसाइटी की स्‍थापना डॉ एसबी मजूमदार ने 1971 में की थी. सिम्‍बायोसिस कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स, सिम्‍बायोसिस सोसाइटी की ढेर सारी शाखाओं में से एक है जिसे 1983 में खोला गया था. यह पुणे यूनिवर्सिटी से एफिलिएटिड एक ऑटोनॉमस कॉलेज है. इसके साथ ही इसे NAAC से A ग्रेड और 3.43 CGPA स्‍कोर हासिल है. देश-विदेश के स्‍टूडेंट्स यहां पढ़ने के लिए आते हैं. इंडिया टुडे-नीलसन भारत के बेस्‍ट कॉमर्स कॉलेज सर्वे 2016 की लिस्‍ट में सिम्‍बायोसिस कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स को 10वां स्‍थान दिया गया है.

पता: सिम्‍बायोसि कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स, सेनापति बापत रोड, पुणे- 411004
फोन:
020 256 53 903, +91 901 105 9219, +91 922 583 3000
फैक्‍स: 020 25651850
ईमेल: contact@symbiosiscollege.edu.in

कोर्सेज: यहां कॉमर्स से संबंधित निम्‍नलिखित कोर्स कराए जाते हैं:

कोर्स का नाम: बीकॉम
कोर्स का विवरण: यह तीन साल का फुल टाइम बैचलर डिग्री प्रोग्राम है जिसके तहत बिजनेस कम्‍यूनिकेशन, कॉर्पोरेट एकाउंटिंग, बिजनेस इकोनॉमिक्‍स मैनेजमेंट और कॉर्पोरेट लॉ जैसे सब्‍जेक्‍ट पढ़ाए जाते हैं.
अवधि: 3 साल
योग्‍यता: 12वीं पास
एडमिशन प्रक्रिया: इस कोर्स में एडमिशन रिटेन टेस्‍ट और इंटरव्‍यू मेरिट के आधार पर होता है.

Advertisement

कोर्स का नाम: एमकॉम
कोर्स का विवरण: यह दो साल का फुल टाइम डिग्री कोर्स है. बीकॉम पास स्‍टूडेंट्स इस कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं.
अवधि: 2 साल
योग्‍यता: बीकॉम
एडमिशन प्रक्रिया: इस कोर्स में मेरिट के आधार पर एडमिशन होता है.

Advertisement
Advertisement