scorecardresearch
 

दो छात्रों का CUET स्कोर बराबर, तब डीयू एडमिशन में क्लास-12 के नंबर आएंगे काम, कैसे- DU VC से जानिए

DU Admission: डीयू के कुलपति ने कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय में दाख‍िले के लिए 8 लाख से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया है. हमारे पास 70,000 सीटें हैं. प्रतियोगिता अभी भी कड़ी है. 

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जुलाई-अगस्त 2022 में होंगे CUET एग्जाम
  • डीयू में 30% अत‍िरिक्त सीटों पर होंगे एडमिशन 

CUET Exam: कल यानी 15 जुलाई से कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट देश भर में शुरू हो रहे हैं. इसके बाद द‍िल्ली यूनिवर्सिटी समेत देश के अन्य केंद्रीय विश्वविद्यालयों में दाख‍िले की प्रक्र‍िया शुरू हो जाएगी. डीयू में सीयूईटी स्कोर से दाख‍िला दिया जाएगा. लेकिन अगर दो छात्रों के सीयूईटी स्कोर सेम हैं तो उनका टाई ब्रेक कैसे होगा. उन्हें डीयू में सीट अलॉटमेंट कैसे होगा, इस बार डीयू की एडमिशन प्रोसेस किस तरह चलेगी. ऐसे तमाम सवालों को लेकर इंडिया टुडे ने डीयू के कुलपति प्रो योगेश सिंह से बात की, आइए जानते हैं उनकी बातचीत के खास अंश. 

Advertisement

डीयू के कुलपति ने कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय में दाख‍िले के लिए 8 लाख से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया है. हमारे पास 70,000 सीटें हैं. प्रतियोगिता अभी भी कड़ी है. 

डीयू के वाइस चांसलर ने कहा कि चाहते हैं कि छात्र यह समझें कि प्रत्येक विषय के लिए पर्सेंटाइल सामान्य होगा किसी भी छात्र को असमानता का सामना नहीं करना पड़ेगा. कंप्यूटर आधारित परीक्षाओं को लेकर चिंतित छात्रों को सलाह है कि वो कृपया थोड़ा अभ्यास करें. नेशनल टेस्ट‍िंग एजेंसी यानी एनटीए केंद्रों में सहायता करने का प्रयास करेगा. 

सीयूईटी के पैटर्न पर डीयू वीसी ने कहा कि एमसीक्यू पेपर बनाते समय एनसीईआरटी और 20 अन्य बोर्डों पर ध्यान दिया गया. कुछ विषय शायद कठिन हो सकते हैं लेकिन वरना नहीं है. उन्होंने कहा कि कृपया सेंटर्स की चिंता न करें. यह एक नई प्रक्रिया है जो नियत समय में स्वीकार की जाएगी. 

Advertisement


30 प्रतिशत अत‍िरिक्त सीटों पर एडमिशन 

कुलपत‍ि प्रो योगेश सिंह ने कहा कि डीयू 30% अतिरिक्त छात्रों को एससी / एसटी सीटों पर प्रवेश देगा ताकि वे सीटें प्रवेश के लास्ट राउंड तक खाली न रहें. उन्होंने कहा कि सरकार की साल में दो बार सीयूईटी आयोजित करने की योजना है. हम अगले शैक्षणिक वर्ष से वर्ष में दो बार CUET शुरू करने की योजना बना रहे हैं, इससे छात्रों को दो प्रयासों में CUET परीक्षा देने का मौका मिलेगा. 

कैसे होगा टाई ब्रेक, 12वीं के नंबर आएंगे काम?

कुलपति प्रो योगेश सिंह ने साफ किया कि अगर दो छात्रों के सीयूईटी स्कोर सेम होते हैं तो उनके टाईब्रेकर के तौर पर क्लास 12 के नंबर काम करेंगे. सीट अलॉटमेंट के लिए क्लास 12वीं के स्कोर को लेकर बहुत सारे छात्र संशय में थे जिस पर विराम लगेगा. 

 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement