scorecardresearch
 

UP BEd 2021 Counselling Schedule: 17 सितंबर से शुरू होगी काउंसलिंग, यहां देखें पूरा शेड्यूल

UP JEE BEd 2021 Counselling Schedule: अभ्यर्थी 17 सितम्बर से अपनी रैंक के अनुसार अपना रजिस्‍ट्रेशन कर सकेंगे. अभ्यर्थियों को सलाह है कि काउंसिलिंग प्रक्रिया शुरू होने से पहले अपने सभी जरूरी डॉक्‍यूमेंट्स एकट्ठा कर लें.

Advertisement
X
UP JEE BEd 2021:
UP JEE BEd 2021:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • काउंसलिंग 17 सितंबर से शुरू होगी
  • 12 नवंबर तक काउंसलिंग जारी रहेगी

UP JEE BEd 2021 Counselling Schedule: लखनऊ यूनिवर्सिटी ने UP JEE BEd 2021 के लिए काउंसलिंग शेड्यूल जारी कर दिया है. वे सभी उम्‍मीदवार जो परीक्षा में क्‍वालिफाई हुए हैं, वे यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर काउंसलिंग का पूरा शेड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं. जारी नोटिस के अनुसार, पहले राउंड की काउंसलिंग शुक्रवार 17 सितंबर से शुरू होगी; इसी दिन से काउंसलिंग रजिस्‍ट्रेशन भी शुरू हो जाएंगे.

Advertisement

सभी स्‍टेट रैंक होल्‍डर यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट lkouniv.ac.in पर लॉगिन करके अपना काउंसलिंग रजिस्‍ट्रेशन पूरा कर लें और फीस जमा करा दें. उम्‍मीदवार अपने पसंद के यूनिवर्सिटी या कॉलेज का चुनाव कर सकते हैं. ऑफलाइन ऑन-कैंपस काउंसलिंग का शेड्यूल वेबसाइट पर चेक करना होगा. जारी शेड्यूल के अनुसार, काउंसलिंग 12 नवंबर तक जारी रहेगी.

काउंसिलिंग संबधी सभी जरूरी निर्देश भी यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं. अभ्यर्थी 17 सितम्बर से अपनी रैंक के अनुसार अपना रजिस्‍ट्रेशन कर सकेंगे. अभ्यर्थियों को सलाह है कि काउंसिलिंग प्रक्रिया शुरू होने से पहले अपने सभी जरूरी डॉक्‍यूमेंट्स एकट्ठा कर लें. यदि किसी अभ्यर्थी के पास अहर्ता परीक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाण पत्र अभी तक नहीं उपलब्ध है तो उन्हें अपने विश्वविद्यालय के कुलसचिव या परीक्षा नियंत्रक से मिलकर इसकी व्यवस्था कर लें.

Advertisement

आधिकारिक काउंसलिंग शेड्यूल डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

 

Advertisement
Advertisement