UP B.Ed JEE 2025 Notification: उत्तर प्रदेश में बीएड की पढ़ाई का सोच रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी, झांसी जल्द ही यूपी बैचलर ऑफ एजुकेशन जॉइंट एग्जामिनेशन (UP B.Ed JEE) 2025 की आवेदन प्रक्रिया शुरू करने वाली है. जो उम्मीदवार यूपी बीएड जेईई परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट bujhansi.ac.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे.
UP BEd 2025 जेईई रजिस्ट्रेशन 15 फरवरी से होंगे शुरू
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय 15 फरवरी, 2025 को यूपी बीएड जेईई 2025 की पंजीकरण प्रक्रिया शुरू करेगा. आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 मार्च, 2025 है. आधिकारिक सूचना में कहा गया है, "उत्तर प्रदेश राज्य विश्वविद्यालय एवं उससे संबद्ध/सहबद्ध एवं घटक महाविद्यालयों, बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झांसी में शैक्षणिक सत्र 2025-27 के लिए बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए राज्य स्तरीय बीएड (द्विवर्षीय) संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2025. प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं. ऑनलाइन आवेदन एवं संबंधित दिशा-निर्देश बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झांसी की वेबसाइट www.bujhansi.ac.in पर 15 फरवरी 2025 से 15 मार्च 2025 तक उपलब्ध रहेंगे."
यूपी बीएड जेईई 2025 रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
स्टेप 1: आवेदन शुरू होने के बाद, बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट bujhansi.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर उपलब्ध यूपी बीएड जेईई 2025 पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: एक नया पेज खुलेगा, जहां उम्मीदवारों को खुद को रजिस्टर्ड करना होगा.
स्टेप 4: रजिस्ट्रेशन के बाद, जनरेट हुए क्रेडेंशियल्स की मदद से लॉग इन करें.
स्टेप 5: आवेदन पत्र भरें और शुल्क का भुगतान करें.
स्टेप 6: सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें.
स्टेप 7: आगे की जरूरत के लिए उसी की हार्ड कॉपी रखें.
यहां देखें जरूरी नोटिस
कब होगा यूपी बीएड जेईई एग्जाम?
बीएड कोर्स में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम अप्रैल 2025 में आयोजित किया जा सकता है. क्योंकि पिछले साल आवदेन प्रक्रिया 10 फरवरी से 3 मार्च तक चले थे और परीक्षा 24 अप्रैल को आयोजित की गई थी. वहीं आवेदन शुल्क सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए 1400 रुपये और एससी और एसटी वर्ग के लिए 700 रुपये फीस था. 2025 में होने वाले एंट्रेंस एग्जाम की जानकारी के लिए उम्मीदवारों को थोड़ा इंतजार करना होगा. आवेदन शुरू होने के साथ ही डिटेल्ड नोटिफिकेशन में सभी जानकारी दे दी जाएगी. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ताजा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.