scorecardresearch
 

UP BEd 2022 Registration: यूपी बीएड एंट्रेस एग्‍जाम के रजिस्‍ट्रेशन शुरू, यहां करें अप्‍लाई

UP JEE BEd 2022 Registration: भर्ती परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन 15 अप्रैल को जारी कर दिया गया था. इच्‍छुक उम्‍मीदवार 15 मई तक इस भर्ती के लिए आवेदन दर्ज कर सकेंगे. लेट फीस के साथ आवेदन 16 मई से 20 मई तक किए जाएंगे.

Advertisement
X
UP BEd 2022 Registration:
UP BEd 2022 Registration:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 15 मई तक दर्ज कर सकेंगे आवेदन
  • जुलाई में आयोजित हो सकती है परीक्षा

UP JEE BEd 2022 Registration: यूपी बैचलर ऑफ एजुकेशन एडमिशन टेस्‍ट (UP JEE BEd) के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज, 18 अप्रैल से शुरू हो गई है. प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के इच्‍छुक उम्‍मीदवार रुहेलखंड यूनिवर्सिटी बरेली की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं और सभी जरूरी जानकारियों के साथ आवेदन दर्ज कर सकते हैं. भर्ती परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन 15 अप्रैल को जारी कर दिया गया था. इच्‍छुक उम्‍मीदवार 15 मई तक इस भर्ती के लिए आवेदन दर्ज कर सकेंगे. लेट फीस के साथ आवेदन 16 मई से 20 मई तक दर्ज किए जाएंगे.

Advertisement

UP JEE BEd 2022: ऐसे करें अप्‍लाई
स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट mjpru.ac.in पर विजिट करें.
स्‍टेप 2: अब स्‍क्रीन पर दिख रहे UP JEE Bed के लिंक पर जाएं.
स्‍टेप 3: स्‍क्रीन पर इंट्रेस एग्‍जाम का पेज खुल जाएगा, यहां नोटि‍फिकेशन भी मिल जाएगा.
स्‍टेप 4: रजिस्‍ट्रेशन के लिंक पर जाएं और अपनी डिटेल्‍स दर्ज कर रजिस्‍टर करें.
स्‍टेप 5: रजिस्‍ट्रेशन पूरा होने के बाद लॉगिन करें और सब्मिट कर दें.

सामान्‍य और ओबीसी कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए एप्लीकेशन फीस 1 हजार रुपये है, जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए फीस 500 रुपये है. 2 वर्षीय बीएड कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा जुलाई के दूसरे सप्‍ताह में आयोजित की जा सकती है. एग्‍जाम के एडमिट कार्ड 20 जून को जारी किए जाएंगे. बता दें कि इस वर्ष से बीएड कोर्स की फीस में 30 फीसदी की कटौती की गई है. इसके अलावा, इस वर्ष डबल फीस पेमेंट की समस्‍या को दूर करते हुए यूनिवर्सिटी के सर्वर पर यह उपाय कर दिया गया है कि एक बैंक अकाउंट से एक ही बार फीस कटेगी. ट्रांजेक्‍शन फेल होने पर दोबारा फीस सब्मिट नहीं कर सकेंगे.

Advertisement

अभी अप्‍लाई करने के लिए यहां क्लिक करें

 

Advertisement
Advertisement