UP JEECUP Counselling 2021: उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा पॉलिटेक्निक UP JEECUP Counselling 2021 की प्रक्रिया 14 सितंबर को शुरू हो चुकी है. परिषद आज पहले राउंड की सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी करेगा. जिन छात्रों ने काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, वे आधिकारिक वेबसाइट jeecup.nic.in पर विजिट कर सीट अलॉटमेंट लिस्ट डाउनलोड कर सकेंगे.
एग्जाम रिजल्ट 13 सितंबर को जारी किया गया था और 1,74,770 छात्रों ने परीक्षा में क्वॉलिफाई किया है. सीट अलॉटमेंट की प्रक्रिया पूरी तरह से उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त रैंक पर आधारित है. पहले राउंट की सीट अलॉटमेंट लिस्ट में उम्मीदवारों को अपनी च्वॉइस भी लॉक करनी होगी. च्वॉइस लॉक करने के साथ ही निर्धारित फीस जमा करनी भी जरूरी है.
UP JEECUP Counselling 2021: ऐसे फ्रीज़ कर पाएंगे सीट
स्टेप 1: उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की आधिकारिक वेबसाइट jeecup.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर "ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एंड चॉइस फिलिंग 2021 फॉर राउंड 1" पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब लॉग इन करने के लिए रोल नंबर, पासवर्ड और सिक्योरिटी पिन डालें.
स्टेप 4: पहले राउंट की सीट अलॉटमेंट लिस्ट चेक करें और डाउनलोड करें.
स्टेप 5: अलॉटेड सीटों को फ्रीज करें या अपनी च्वॉइस दर्ज करें.
स्टेप 6: फीस का भुगतान करें और डॉक्यूमेंट डाउनलोड कर लें.
अलॉटमेंट लिस्ट में राउंड नंबर, चॉइस नंबर, संस्थान, कोर्स, कैटेगरी, कोटा और रैंक दर्ज होंगी. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी अलॉटेज सीट्स को फ्रीज कर दें और 19 सितंबर तक शाम 5 बजे तक जिला स्तरीय सहायता केंद्रों से अपने दस्तावेजों का सत्यापन करवा लें. कोई भी अन्य जानकारी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं.
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें