UPCATET 2022 Registration: उत्तर प्रदेश संयुक्त कृषि और प्रौद्योगिकी प्रवेश परीक्षा UPCATET 2022 रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 1 मार्च, 2022 से ऑनलाइन शुरू हो गई है. जो उम्मीदवार UPCATET 2022 परीक्षा के लिए उपस्थित होना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट upcatetexam.org पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. UPCATET के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 30 अप्रैल, 2022 है.
परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को ऐप्लीकेशन फॉर्म जमा करते समय रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान करना होगा. सामान्य और OBC कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1250 रुपये है जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 1050 रुपये है.
UPCATET 2022: आवेदन कैसे करें
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट upcatetexam.org पर जाएं.
स्टेप 2: अब होमपेज पर दिख रहे रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब लॉगिन पेज पर अपने क्रेडेंशियल्स दर्ज कर लॉगिन करें.
स्टेप 4: आवेदन फॉर्म स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसमें सभी जानकारियां भरें.
स्टेप 5: मांगे गए डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और एप्लिकेशन फीस का भुगतान करें.
स्टेप 6: भरे हुए एप्लिकेशन फॉर्म की एक कॉपी सेव कर लें.
UPCATET 2022 शेड्यूल के अनुसार, एप्लिकेशन फॉर्म करेक्शन विंडो 01 मई, 2022 को खुलेगी. जिन उम्मीदवारों ने अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरा और जमा किया है, उन्हें कुछ डिटेल्स में करेक्शन करने की अनुमति दी जाएगी. परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार राज्य में विभिन्न अंडर ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट और डॉक्टोरल कोर्सेज़ में एडमिशन पाने के पात्र होंगे. अन्य सभी जरूरी जानकारियां उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं.
अभी अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक करें