UPSC NDA Exam 2021: देश में बढ़ रहे कोरोना महामारी के संकट के बीच, संघ लोक सेवा आयोग, UPSC NDA Exam 2021 आज 18 अप्रैल, 2021 को आयोजित किया जा रहा है. परीक्षा आज दो शिफ्ट में, क्रमशः 10 बजे और दोपहर 2 बजे आयोजित है. ये परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाती है, इसलिए छात्रों के लिए देश के विभिन्न हिस्सों में लॉकडाउन के दौरान परीक्षा केंद्र तक पहुंचने की चिंता थी. आयोग की ओर से एग्जाम के एडमिट कार्ड जारी किए जाने के बाद से ही परीक्षा स्थगित किए जाने की मांग हो रही थी लेकिन परीक्षा तय शेड्यूल के अनुसार 18 अप्रैल को ही आयोजित की जा रही है.
शनिवार रात 08 बजे से सोमवार तक उत्तर प्रदेश मे वीकेंड लॉकडाउन लागू है. रविवार को ही प्रदेश के तमाम बड़े शहरों में NDA की परीक्षा भी हो रही है. UPSC द्वारा आयोजित NDA की परीक्षा के लिए राजधानी लखनऊ के 109 सेंटर बनाए गए हैं, जिसमें 50,839 छात्र परीक्षा दे रहे हैं.वीकेंड लॉकडाउन के बीच परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर पहुंचना एक नई मुसीबत बना है. कानपुर रायबरेली अमेठी से कुछ परीक्षार्थी रात में ही लखनऊ पहुंच गए, किसी ने पार्क में रात गुजारी तो किसी ने स्टेशन पर, रास्ते में ना तो गाड़ियां मिल रही थी और ना ही खाने पीने का सामान.
UPSC NDA Exam 2021: छात्रों के लिए जरूरी निर्देश
- लॉकडाउन में ट्रैवल करने के लिए एडमिट कार्ड ही मान्य होगा.
- OMR शीट में डिटेल्स भरने और आंसर दर्ज करने के लिए केवल काले पेन का इस्तेमाल करना है.
- वैध एडमिट कार्ड के साथ ही एग्जाम सेंटर पर एंट्री मिलेगी.
- एग्जाम सेंटर पर अपने साथ 2 पासपोर्ट साइज का फोटो लाना अनिवार्य है.
- उम्मीदवारों को निर्धारित समय से कम से कम 10 मिनट पहले पहुंचना होगा.
- पूरे समय सभी COVID 19 दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करना होगा. फेस मास्क पहनना, सैनिटाइजर ले जाना और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना सभी प्रतिभागियों के लिए अनिवार्य है.
UPSC NDA परीक्षा के माध्यम से सेना, नौसेना और वायु सेना के 400 पदों पर 2 जनवरी, 2022 से शुरू होने वाले कोर्सेज में एडमिशन मिलेगा. परीक्षा के संबंध में कोई भी ताजा अपडेट आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर उपलब्ध है.
(इनपुट- संतोष कुमार)
आधिकारिक नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें