scorecardresearch
 

WBJEE 2021 Date: संयुक्‍त प्रवेश परीक्षा की डेट जारी, यहां देखें पूरा शेड्यूल

WBJEE 2021 Date: परीक्षा पहले 11 जुलाई को आयोजित की जानी थी जिसे कोरोना महामारी के खतरे को देखते हुए स्‍थगित कर दिया गया था. बोर्ड ने अब नये शेड्यूल के तहत एग्‍जाम की डेट 17 जुलाई और रिजल्‍ट की डेट 14 अगस्त तय की है.

Advertisement
X
WBJEE 2021 Date:
WBJEE 2021 Date:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एग्‍जाम पहले 11 जुलाई को आयोजित होना था
  • रिजल्‍ट और काउंसलिंग डेट्स भी जारी हो गई हैं

WBJEE 2021 Date: पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड ने इस वर्ष की WBJEE 2021 एग्‍जाम की डेट घोषित कर दी है. परीक्षा अब 17 जुलाई को आयोजित की जाएगी जिसके रिजल्‍ट 14 अगस्‍त तक रिलीज़ होंगे. वे सभी छात्र जिन्‍होंने परीक्षा में शामिल होने के लिए अप्‍लाई किया था, वे 17 जुलाई को परीक्षा में शामिल होंगे. इसके लिए एडमिट कार्ड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे.

Advertisement

परीक्षा पहले 11 जुलाई को आयोजित की जानी थी जिसे कोरोना महामारी के खतरे को देखते हुए स्‍थगित कर दिया गया था. बोर्ड ने अब नये शेड्यूल के तहत एग्‍जाम की डेट 17 जुलाई और रिजल्‍ट की डेट 14 अगस्त तय की है. जानकारी के अनुसार, इस साल 92,695 कैंडिडेट्स परीक्षा में बैठेंगे जिनके लिए 274 एग्‍जाम सेंटर्स पर परीक्षा आयोजित की जाएगी.

परीक्षा में क्‍वालिफाई हुए उम्‍मीदवारों के एडमिशन के लिए काउंसलिंग 15 सितंबर तक पूरी कर ली जाएगी. बोर्ड ने यह स्‍पष्‍ट कर दिया है कि परीक्षा सभी Covid19 सावधानियों के साथ आयोजित की जाएगी. परीक्षा के दौरान कैंडिडेट्स को मास्‍क पहनना अनिवार्य होगा और सोशल डिस्‍टेंसिंग का पालन भी कड़ाई से करना होगा.

 

Advertisement
Advertisement