scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi University में Admission के ल‍िए होगा कड़ा मुकाबला? VC PC Joshi से जानें पूरी बात

Delhi University में Admission के ल‍िए होगा कड़ा मुकाबला? VC PC Joshi से जानें पूरी बात

दो अगस्त से दिल्ली यूनिवर्सिटी की दाख‍िला प्रक्र‍िया शुरू हो चुकी है. अब छात्र कट ऑफ का इंतजार कर रहे हैं. साथ ही ये अंदाजा भी लगा रहे हैं कि इस साल कट ऑफ ऊंची रहेगी या पिछले साल की तरह ही रहेगी. बता दें कि इस साल सीबीएसई बोर्ड में 70,004 छात्रों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए हैं. वहीं 1,50,152 90 प्रतिशत छात्रों ने 90 पर्सेंट से अधिक अंक प्राप्त किए हैं. इससे इस वर्ष यूजी पाठ्यक्रमों के लिए कट-ऑफ बढ़ने की संभावना है. इस रिजल्ट का यूनिवर्सिटी-कॉलेज कटऑफ पर काफी असर पड़ेगा. इन सभी सवालों के जबाब के लिए आजतक संवाददाता कुमार कुणाल ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के VC पीसी जोशी से बात की. देखें पूरी बातचीत.

Advertisement
Advertisement