बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट जारी होने का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है. बिहार बोर्ड रिजल्ट का पैटर्न देखा जाए तो बोर्ड (BSEB) परीक्षा खत्म होने के बाद एक महीने में परिणाम घोषित करता है. पिछली बार इंटर की बोर्ड परीक्षा 11 फरवरी को खत्म हुई थी और रिजल्ट 21 मार्च को जारी हुआ. 2025 में इंटर की परीक्षा 13 फरवरी तक चली, अब उम्मीद है कि बोर्ड 20 से 24 मार्च के बीच स्ट्रीम वाइज रिजल्ट (Bihar Board Inter Result) जारी कर सकता है. बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने फरवरी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिजल्ट (BSEB 12th Result) जारी करने से संबंधित जरूरी जानकारी दी थी. उन्होंने कहा था कि बिहार बोर्ड इंटर का रिजल्ट मार्च के आखिरी सप्ताह में जारी किया जाएगा. हालांकि बोर्ड अपने सोशल मीडिया अकाउंट https://x.com/officialbseb के माध्यम से रिजल्ट जारी करने की तारीख और समय की आधिकारिक जानकारी देगा. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे ताजा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट और सोशल मीडिया अकाउंट पर नजर बनाए रखें.