यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 (Uttar Pradesh Board Intermediate Exams 2022) में शामिल हुए छात्रों का रिजल्ट जल्द जारी होने वाला है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (Uttar Pradesh Madhyamik Shiksha Parishad) मई के अंतिम सप्ताह में ही यूपी बोर्ड 12वीं परीक्षा के रिजल्ट जारी कर सकता है. बोर्ड द्वारा दी गई आधिकारिक जानकारी के अनुसार, कॉपियां चेक होने का काम पूरा हो चुका है और रिजल्ट का प्रोसेस अपने अंतिम पड़ाव में है. बोर्ड कुछ ही समय में रिजल्ट जारी करने की डेट और टाइम की आधिकारिक घोषणा कर सकता है. इस वर्ष यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 22,50,742 स्टूडेंट्स शामिल हुए हैं जिन्हें अपने रिजल्ट का इंतजार है. रिजल्ट चेक करने का लिंक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://upmsp.edu.in/ पर लाइव होगा. इसके अलावा, https://www.aajtak.in/education पर भी रिजल्ट चेक कर सकेंगे.