AIIMS Recruitment 2023: ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS), जोधपुर ने सीनियर रेजिडेंट पद पर भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एम्स जोधपुर की आधिकारिक वेबसाइट aiimsjodhpur.edu.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के माध्यम से 100 से ज्यादा रिक्तियां भरी जाएंगी.
एम्स जोधपुर भर्ती 2023 के ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं. योग्य उम्मीदवार 03 फरवरी तक एप्लीकेशन फॉर्म जमा कर सकते हैं. यहां एनेस्थिसियोलॉजी और क्रिटिकल केयर, एनाटॉमी, बायोकेमिस्ट्री, डेंटिस्ट्री, फॉरेंसिक मेडिसिन एंड टॉक्सिकोलॉजी, जनरल मेडिसिन, जनरल सर्जरी, हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन, माइक्रोबायोलॉजी समेत कई विभागों में कुल 114 पद भरे जाएंगे.
कौन कर सकता है आवेदन?
मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से संबंधित फील्ड में पोस्टग्रेजुएशन मेडिकल डिग्री MD/DNB होनी चाहिए. वहीं आयु सीमा की बात करें तो योग्य आवेदकों की उम्र 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा की अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें.
चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया में एमसीक्यू आधारित लिखित परीक्षा और साक्षात्कार शामिल है. उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए 1:6 के अनुपात में बुलाया जाएगा यानी एक पद के लिए केवल छह उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा. लिखित परीक्षा का 40 प्रतिशत वेटेज, एकेडमिक रिकॉर्ड्स और इंटरव्यू का 30-30 प्रतिशत वेटेज होगा.
आवेदन शुल्क
सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए आवेदन शुल्क ₹1000/- + लेनदेन शुल्क लागू है. अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आवेदन शुल्क ₹800/- + लेनदेन शुल्क है. बेंचमार्क दिव्यांग व्यक्तियों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है.
7वें वेतन आयोग के तहत इतनी होगी सैलरी
सीनियर रेजिडेंट (मेडिकल): पे मैट्रिक्स लेवल -11, प्री रिवाइज्ड पे बैंड-3 के तहत 67,700 रुपये प्रतिमाह मिलेगा. इसके अलावा मेडिकल उम्मीदवारों को एनपीए प्लस नियमों के तहत स्वीकार्य अन्य सामान्य भत्ता लागू होगा.