scorecardresearch
 
Advertisement
करियर

Bihar Sarkari Naukri: बिहार में युवाओं के लिए खुशखबरी! 10,000 पदों पर निकलीं बंपर भर्तियां

Bihar DLRS Recruitment 2022 (Representational Image)
  • 1/7

Bihar DLRS Naukri 2022: बिहार सरकार के राजस्व एंव भूमि सुधार विभाग में 10000 से ज्यादा पदों पर भर्तियां निकलीं हैं. इन पदों पर आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट online.bih.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. 

Bihar Sarkari Naukri 2022
  • 2/7

इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 21 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है. वहीं, आवेदन की आखिरी तारीख 16 नवंबर तय की गई है. उम्‍मीदवार लास्‍ट डेट से पहले ऑनलाइन माध्‍यम से अपना आवेदन दर्ज कर सकते हैं.

Sarkari Naukri 2022
  • 3/7

इसके तहत कुल 10,101 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इसमें अमीन के पदों पर 8,244, कानूनगो के 758, लिपिक के 744 और सहायक बन्दोबस्त के 358 पद शामिल हैं. अलग-अलग पदों पर भर्ती के लिए अलग-अलग योग्यताएं तय की गई हैं. निर्धारित योग्‍यताओं की विस्‍तृत जानकारी नोटिफिकेशन में मौजूद है.
 

Advertisement
Bihar Sarkari Naukri 2022
  • 4/7

अमीन के पदों के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों के पास सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए. कानूनगो के पदों के लिए उम्मीदवारों के पास सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा के साथ दो वर्ष का अनुभव होना चाहिए. लिपिक के पदों के लिए उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट पास होने चाहिए. वहीं, सहायक बन्दोबस्त के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास सिविल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन के साथ दो वर्ष का अनुभव होना जरूरी है. 

Sarkari Naukri Salary
  • 5/7

वहीं, अगर सैलरी की बात की जाए तो सहायक बन्दोबस्त पर चयनित उम्मीदवारों को 59000 रुपये वेतन मिलेगा. लिपिक पदों पर उम्मीदवारों को 25000 रुपये वेतन मिलेगा. कानूनगो के पद के लिए 36000 और अमीन के पद के लिए 31,000 रुपये मासिक वेतन तय किया गया है. 

Sarkari Naukri Eligibility Details
  • 6/7

सहायक बन्दोबस्त और लिपिक के पद पर आवेदन कर रहे उम्मीदवारों की आयु 21 से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए. वहीं, अमीन और कानूनगो के पदों पर आवेदन कर रहे उम्मीदवारों की आयुसीमा 18 से 37 वर्ष तय की गई है. बता दें, आरक्षित कैटेगरी वाले उम्मीदवारों को आयुसीमा में निर्धारित छूट भी मिलेगी. 

Government Jobs 2022
  • 7/7

इन पदों पर आवेदकों का चयन शैक्षणिक योग्यता के आधार पर तैयार की गई मेरिट के जरिए किया जाएगा. भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं. आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें. 

Advertisement
Advertisement