Bihar STET Online Application, Exam Date & Pattern: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB), पटना ने विविध परीक्षा का वार्षिक कैलेंडर 2023 जारी कर दिया है. बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) अप्रैल 2023 में आयोजित की जाएगी. जो उम्मीदवार टीचर बनने का सपना देख रहे हैं, वे अभी से इस एलिजिबिलिटी टेस्ट (बिहार एसटीईटी) की तैयारी शुरू कर सकते हैं.
बिहार बोर्ड (बीएसईबी) द्वारा जारी एग्जाम कैलेंडर के मुताबित, बिहार स्टेट टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट यानी एसटीईटी का आयोजन 06 अप्रैल से 24 अप्रैल 2023 तक किया जाएगा. बिहार एसटीईटी परीक्षा को दो भागों में बांटा गया है. पेपर-1, कक्षा 9वीं और 10वीं क्लास को पढ़ाने के लिए और पेपर-2, 11वीं और 12वीं क्लास को पढ़ाने के लिए आयोजित किया जाता है.
बिहार एसटीईटी 2023 एडमिट कार्ड (Bihar STET Admit Card 2023) 24 मार्च 2023 को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा. वहीं उत्तर कुंजी (Answer Keys) 02 मई को रिलीज की जाएगी. इसका परिणाम जून में घोषित कर दिया जाएगा.
Bihar STET 2023 Online Application
बिहार एसटीईटी परीक्षा 2023 के ऑनलाइन आवेदन 01 फरवरी से शुरू होंगे और 14 फरवरी तक चलेंगे. योग्य उम्मीदवार बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.
Bihar STET Eligibility Criteria: जानें कौन कर सकता है आवेदन
माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) 2023 के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन डिग्री या ग्रेजुएशन के सभी वर्षों में संबंधित विषय का अध्ययन किया हो + शिक्षा की डिग्री यानी बी.एड. होनी चाहिए.
Bihar STET Exam Pattern: कैसा होगा एग्जाम?
परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी जिसमें मल्टीपल चॉइस आधारित 150 सवाल पूछे जाएंगे. संबंधित विषय के 100 सवाल और जनरल नॉलेज या शिक्षक योग्यता या अन्य योग्यता के 50 सवाल पूछे जाएंगे. हर एक सवाल एक अंक का होगा. परीक्षा की अवधि 2 घंटे 30 मिनट होगी.
बिहार बोर्ड 10वीं-12वीं की डेटशीट भी जारी
बता दें कि बिहार बोर्ड एसटीईटी के साथ-साथ बिहार बोर्ड 10वीं-12वीं परीक्षा 2023, D.EL.Ed, D.P.Ed, सिमुलतला 6वीं प्रवेश परीक्षा समेत कई परीक्षाओं का वार्षिक कैलेंडर जारी किया है. बिहार बोर्ड इंटर एग्जाम 1 फरवरी, 2023 से और मैट्रिक बोर्ड एग्जाम 14 फरवरी, 2023 से शुरू होंगे. पूरी डेटशीट चेक करने के लिए यहां क्लिक करें-
बिहार बोर्ड विविध परीक्षा कैलेंडर 2023 यहां देखें
विविध परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण गतिविधियों के लिए प्रकाशित किये जा रहे वार्षिक कैलेण्डर, 2023 की माहवार / तिथिवार गतिविधियाँ निम्नवत् हैं.
— Bihar School Examination Board (@officialbseb) December 13, 2022
Get Link..https://t.co/ADQyOzSFsN