scorecardresearch
 
Advertisement
करियर

Canada Vs India: कनाडा लास्ट ऑप्शन नहीं, 12वीं के बाद इन देशों से भी कर सकते हैं बेस्ट डिग्री कोर्स

best countries for study except canada  1
  • 1/8

कनाडा और भारत के बीच संबंध लगातार उलझते जा रहे हैं. ऐसे में कनाडा में कई भारतीय छात्र स्टडी वर्क वीजा पर गए हुए हैं. इस बाबत भारत सरकार ने एक एडवाइजरी जारी करके वहां मौजूद भारतीयों को हेट क्राइम और हिंसा के चलते एहतियात बरतने की सलाह दी गई है. हर साल काफी संख्या में भारतीय छात्र कनाडा का रूख करते हैं. मगर ऐसे हालातों में वहां जाना खतरे से खाली नहीं है. ऐसे में हम यहां आपको ऐसे बेस्ट कोर्सेज के बारे में बता रहे हैं जिनके लिए स्टूडेंट्स आमतौर पर कनाडा जाना पसंद करते हैं. साथ वे यूनिवर्सिटीज के बारे में बता रहे हैं, जो कनाडा के बजाय अच्छा विकल्प हो सकती हैं.

best countries for study except canada 2
  • 2/8

मैनेजमेंट कोर्स
अगर आप MBA या कोई दूसरा मैनेजमेंट कोर्स करना चाहते हैं तो आयरलैंड इसके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है. ये गूगल, एप्पल, इबे आदि जैसी मल्टीनेशनल कंपनियों का हब है. यहां स्टूडेंट्स को कई जॉब-ऑरियेन्टिड प्रोग्राम का हिस्सा बनाया जाता है, जो उन्हें नौकरी मिलने में मदद करता है. 

best countries for study except canada 3
  • 3/8

मेडिकल कोर्स 
यूनिवर्सिटी ऑफ मैलबर्न, द यूनिवर्सिटी ऑफ सिडनी, द यूनिवर्सिटी ऑफ एडिनलेड कुछ फेमस ऑस्ट्रेलियन संस्थान हैं जो सांइस स्ट्रीम में बैचलर ऑफ मेडिकल सांइस, डॉक्टर ऑफ मेडिसिन जैसे कोर्स करवाती हैं. इसके अलावा आप यहां क्लीनिकल सांइस, ग्रेजुएट सर्टिफिकेट ऑफ सर्जरी के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं. 

Advertisement
best countries for study except canada 4
  • 4/8

साइंस कोर्स
अगर आप नॉन मेडिकल स्ट्रीम के विद्यार्थी हैं और इसी में अपना करिअर बनाना चाहते हैं तो कॉस्टल एंड मरीन साइंस, बायोकेमिस्ट्री, एग्रिकल्चर सांइस के लिए ऑस्ट्रेलिया की करटेन यूनिवर्सिटी और माइक्रोबायोलोजी, अपलाइड मैथेमेटिक्स के लिए ग्रिफिन यूनिवर्सिटी, प्लाट और अर्थ सांइस के लिए मोनाश यूनिवर्सिटी बेस्ट चॉइस है.

best countries for study except canada 5
  • 5/8

एवियेशन कोर्स
एवियेशन कोर्सेज की बात की जाए तो यूनाइटेड किंगडम का नाम सबसे पहले आता है. यहां की किंगस्टन यूनिवर्सिटी की वर्ल्ड रैंकिंग 151-200 और यूनिवर्सिटी ऑफ शैफील्ड की वर्ल्ड रैंकिंग 101-150 है. इसके अलावा अमेरिका की ओहियो स्टेट यूनिवर्सिटी दुनिया में नंबर 59 और ऑस्ट्रेलिया की यूनिवर्सिटी ऑफ सिडनी 26वें नंबर पर आती है.

best countries for study except canada 6
  • 6/8

नर्सिंग कोर्स
फिनलैंड का हेल्थकेयर सिस्टम दुनिया में बेहतरीन माना जाता है. यहां की लीपलैंड यूनिवर्सिटी ऑफ अपलाइड सांइसेज नर्सिंग कोर्स के लिए बेस्ट मानी जाती है. यहां पर नर्सिंग में बैचलर्स की डिग्री के लिए कई कोर्स ऑफर किए जाते हैं.

except canada best countries for study 7
  • 7/8

होटल मैनेजमेंट कोर्स
अगर आप होटल मैनेजमेंट कोर्स करना चाहते हैं तो स्विट्ज़रलैंड इसके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है. यहां की EHL यूनिवर्सिटी इस कोर्स के लिए अच्छी फैसिलिटी देती है. जिसमें दुनिया में कहीं भी 6-6 महीने का इंटर्नशिप प्रोग्राम भी शामिल है. 

except canada best countries for study 8
  • 8/8

डिजाइन कोर्स
इंटीरियर डिजाइनिंग, ट्रांस्पोर्टेशन डिजाइन, ट्रांसडिसिप्लिनेरी डिजाइनिंग जैसे कोर्स के लिए इटली में यूनिवर्सिटी ऑफ मिलान, यूनिवर्सिटी ऑफ तुरिन, फ्लोरेंस इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन इंटरनेशल शामिल हैं. इसके अलावा यहां पर पढ़ाई के लिए ट्यूशन फीस भी कई जगहों की तुलना में कम ली जाती है. इस वजह से भी यहां स्टूडेंट आना पसंद करते हैं.

(Photos Credit: Freepik.com)

Advertisement
Advertisement