scorecardresearch
 
Advertisement
करियर

Career Tips: CA के बाद ये हैं बेस्ट करियर ऑप्शन, मिलती है मोटी सैलरी

Career Tips after CA 1
  • 1/7

Career Tips after CA: बीते कुछ सालों में चार्टर्ड अकाउंटेंसी (CA) की क्रेज बढ़ा है. सीए की पांच साल की पढ़ाई पूरी करने के बाद छात्रों के सामने बेहतर सैलरी और सुविधाओं वाले कई जॉब ऑफर होते हैं. सीए फाइनल ईयर तक आते आते छात्र कनफ्यूज हो जाते हैं कि उन्हें क्या करना है. आइए, यहां जानते हैं कि सीए के बाद क्या-क्या करियर ऑप्शन होते हैं?

Career Tips after CA 2
  • 2/7

ये हैं चार बड़ी कंप‍नियां, कैसे करें Big 4 में काम
E&Y, PWC, Deloitte, और KPMG उद्योग में चार प्रमुख कंपनियां हैं जो बड़ी संख्या में सीए को नियुक्त करती हैं. ये कंप‍नियां बेहतरीन सैलरी पैकेज और अवसर प्रदान करती हैं.

Career Tips after CA 3
  • 3/7

CA फर्म भी है अच्छा ऑप्शन 
कई चार्टर्ड अकाउंटेंट अच्छे करियर विकल्प के तौर पर अपनी खुद की सीए फर्म खोलना चाहते हैं. वहीं कई नामी और मीडियम कैटेगरी की सीए फर्म में काम करना भी अच्छा विकल्प हो सकता है. 

Advertisement
Career Tips after CA 4
  • 4/7

IT इंडस्ट्री में भी है सीए की मांग
विप्रो, TCS  या इन्फोसिस जैसी कंपनियों में भी चार्टर्ड अकाउंटेंट की मांग रहती है. ये कंपनियां फ्रेशर्स से लेकर ट्रेंड सीए को मोटी सैलरी पर जॉब ऑफर करती हैं. सीए कंपनियां आम तौर पर 3-8 लाख के बीच वेतन देती हैं. 

Career Tips after CA 5
  • 5/7

पब्ल‍िक सेक्टर के PSU में बनेगा करियर 
BSNL,ONGC, BHEL, GAIL जैसे पीएसयू कैंपस प्लेसमेंट से काफी फ्रेशर सीए को नियुक्त करते हैं. ये कंपनियां अक्सर 55% से 60% तक के अंकों के आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करती हैं. सीए फाइनल में दो या दो से अधिक अटेंप्ट में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों की संख्या आमतौर पर पीएसयू द्वारा चुनी जाती है.

Career Tips after CA 6
  • 6/7

टीचर के रूप में कार्य करना
चार्टर्ड अकाउंटेंट टीचिंग फील्ड में भी अपना हाथ आज़मा सकते हैं क्योंकि बहुत से छात्र सीए परीक्षाओं की लंबे समय तक तैयारी करते हैं. जिन उम्मीदवारों को लगता है कि टीचिंग उनका पैशन है,  वे अपना खुद का कोचिंग संस्थान भी खोल सकते हैं. 

Career Tips after CA 7
  • 7/7

कितनी होती है सैलरी 
जो सीए पहले और सिंगल अटेंप्ट में अपना फाइनल एग्जाम निकालते हैं, उन्हें मल्टीनेशनल कंप‍नियों, प्राइवेट और नेशनल बैंकों से बेहतरीन ऑफर मिलते हैं. अगर सैलरी की बात करें तो सीए फाइनल रैंकर्स को 15 से 25 लाख रुपये प्रतिवर्ष और एक ही अटेंप्ट में सीए फाइनल निकालने वालों को 11 से 25 लाख रुपये प्रति वर्ष सैलरी ऑफर होती है. सीए फ्रेशर्स को 6 से 9 लाख रुपये प्रति वर्ष ऑफर मिलता है.

Advertisement
Advertisement