scorecardresearch
 
Advertisement
करियर

Career Tips: कर लें तैयारी... अगले पांच सालों में तेजी से बढ़ सकती है इन 7 नौकरियों की डिमांड

Career Tips
  • 1/8

Career Tips: अगर आप करियर को लेकर परेशान हैं और समझ नहीं आ रहा कि किस फील्ड में करियर बनाना चाहिए. तो आज हम आपको ऐसे 7 जॉब प्रोफेशन के बारे में बता रहे हैं, जहां आने वाले सालों में तेजी से भर्तियां हो सकती हैं. यहां सात सबसे तेजी से बढ़ते जॉब रोल्स हैं जो अगले पांच वर्षों में नौकरी बाजार पर हावी होने के लिए तैयार हैं. इन मांग वाले व्यवसायों के साथ एक बेहतर करियर के लिए तैयारी करें. 

Career Tips 2
  • 2/8

1. डाटा एनालिस्ट एंड साइंटिस्ट
देश की नामी कंपनियां आजकल डेटा को आधार बनाकर भविष्य के न‍िर्णय ले रही हैं. ऐसे में डेटा एनालिस्ट और साइंटिस्ट आने वाले समय में इंडस्ट्रीज में सबसे ज्यादा डिमांड में रहने वाला कोर्स है.

Career Tips 3
  • 3/8

2. सोफ्टवेयर डेवलपर
टेक इंडस्ट्री इन दिनों तेजी से बढ़ रही है. ऐसे में सॉफ्टवेयर डेवलेपर्स का रोल भी बढ़ता जा रहा है. जैसे जैसे टेक्नोलॉजी एडवांस हो रही है, स्क‍िल्ड डेवलपर्स की डिमांड भी बढ़ती जाएगी. 

Advertisement
Career Tips 4
  • 4/8

3. हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स
हेल्थकेयर के क्षेत्र में लगातार डिमांड बढ़ रही है. यहां सिर्फ डॉक्टर ही नहीं नर्स, फिजिश‍ियन असिस्टेंट और मेडिकल टेक्नोलॉजिस्ट भी बड़ा रोल निभाते हैं. मेडिकल एडवांसमेंट भी बढ़ा है जिसके कारण भी इस फील्ड में जॉब तेजी से बढ़ रहे हैं. 

Career Tips 5
  • 5/8

4. साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स
जैसा कि आप रोज अखबारों-टीवी चैनलों में देखते हैं, साइबर धोखाधड़ी इन दिनों की सबसे बड़ी समस्या है. ऐसे में डिजिटल एसेट्स को सुरक्ष‍ित रखने के लिए साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट की मांग भी बढ़ रही है जो कि साइबर अटैक और डेटा चोरी बचा सकें. 

Career Tips 6
  • 6/8

5. फाइनेंशियल एडवाइजर्स
पिछले कुछ साल से सरकार एंटरप्रेन्योरश‍िप को बढ़ावा दे रही है. ये फील्ड भी बढ़ा है. ऐसे में किसी व्यक्त‍ि को व्यवसाय में मदद के लिए फाइनेंश‍ियल एडवाइजर की जरूरत पड़ती है. इस फील्ड में जॉब डिमांड आगे भी बहुत बढ़ेगी. 

Career Tips 7
  • 7/8

6. सोलर एनर्जी टेक्नीशियन 
रिन्यूएबल एनर्जी सोर्स बढ़ने के साथ ही सोलर एनर्जी टेक्नीशि‍यंस की डिमांड भी अचानक तेजी से बढ़ी है. सोलर पैनल इंस्टाल करने से लेकर इन्हें मेन्टेन करने तक टेक्नीश‍ियन का बड़ा रोल है. इस फील्ड में भी संभावनाएं लगातार बढ़ रही हैं. 

Career Tips 8
  • 8/8

7. डिजिटल मार्केटिंग स्पेशलिस्ट्स
अब ज‍िस तरह से बिजनेस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म में तेजी से श‍िफ्ट हो रहे हैं, डिजिटल मार्केट‍िंग की मांग भी उसी तेजी से बढ़ रही है. इस फील्ड में करियर की भारी डिमांड है, ऐसे स्पेश‍ल‍िस्ट जो अपनी नई स्ट्रेटजी के जरिये किसी प्रोडक्ट या सेवा को ड‍िजिटल माध्यम में प्रमोट कर सकें.

Advertisement
Advertisement