Career Tips: बेहतर करियर के लिए अच्छी पढ़ाई और एक्सपीरियंस का होना बहुत जरूरी है. लेकिन ऐसे भी लोग हैं जो कॉलेज जाकर पढ़ाई नहीं कर पाते, जिनके पास कोई डिग्री नहीं होती. लेकिन ऐसे भी कई करियर ऑप्शन हैं जिनमें बिना डिग्री के भी आप अच्छी कमाई कर सकते हैं. आज हम ऐसे ही करियर ऑप्शन के बारे में बता रहे हैं-
1. वेबसाइट डेवलपर (Website Developer)
यदि आप कॉलेज में हैं और आगे करियर टेक्नॉलोजी में बनाना चाहते हैं तो आप छोटे बजट के साथ स्टार्टअप के लिए वेबसाइट डेवलप कर सकते हैं. इसके लिए ग्रेजुएशन की डिग्री लेने की कोई जरूरत नहीं है.
सैलरी- ज्यादातर छात्र जो अपने स्टार्टअप के लिए वेबसाइट बना रहे हैं, उन्होंने इसे यूट्यूब पर सीखा है और हर वेबसाइट बनाने के लिए 30,000 रुपये की सैलरी ले रहे हैं.
2. ट्रांसलेटर्स (Translators)
यदि आप कई भाषा जानते हैं और नई- नई भाषा जानने के शौकिन हैं तो आप ट्रांसलेटर के पदों पर काम कर सकते हैं.
सैलरी- असाइनमेंट के आधार पर ट्रांसलेटर हर टांसलेशन के 25,000 रुपये तक कमा सकते हैं.
3. इवेंट प्लानर (Event Planner)
जिस प्रकार भारत में शादियां जितनी भव्य तरीके से होती है, उतनी ही इवेंट प्लानर की उतनी मांग में बढ़ोतरी होती है. इवेंट प्लानर्स को किसी औपचारिक डिग्री की आवश्यकता नहीं होती है, लेकिन बढ़िया कम्यूनिकेशन स्किल, क्रिएटिव आइडिया होने के साथ- साथ उनका दिमाग नए-नए डिजाइन के बारे में सोचता हो.
सैलरी- इवेंट प्लानिंग में, कोई व्यक्ति काम और क्लाइंट के आधार पर 10,000 रुपये से लेकर 80,000 रुपये प्रति इवेंट तक कमा सकता है. साथ ही इस फील्म में कमाई की कोई सीमा नहीं है.
4. सोशल मीडिया मैनेजर (Social Media Manager)
पिछले कुछ सालों में सोशल मीडिया मार्केटिंग नौकरियों, एजेंसियों और फ्रीलांसरों में बड़े पैमाने पर बढ़ोतरी हुई है. एक छोटे से स्टार्ट-अप से लेकर एक बड़े ब्रांड तक, हर किसी को एक अलग दृष्टिकोण की आवश्यकता होती है. उन्हें पता होना चाहिए कि उनकी ऑडियंस अपने फेसबुक पेज पर क्या देखती हैं. ये काम सोशल मीडिया मैनेजर का होता है.
सैलरी- सोशल मीडिया मैनेजक को प्रति महीने 60000 रुपये तक सैलरी मिल जाती है.
5. कलाकार / पेंटर (Artist / Painter)
आज सोशल मीडिया के माध्यम से स्वतंत्र कलाकार (independent artists) अपनी कल को दुनिया भर में दिखा रहे हैं. जिसके चलते कभी-कभी, इन कलाकारों को फेमस ब्रांड के सहयोग से अच्छा काम मिल जाता है. जिसके चलते ये अपना काम लोगों के बीच दिखा सकते हैं. वहीं ये एक क्रिएटिव क्षेत्र है.
सैलरी- कोई सीमा नहीं है. आपके काम के अनुसार आपको आपकी कला के पैसे मिलेंगे.
6. डॉग ट्रेनर (Dog Trainer)
पिछले कुछ सालों में भारत ने डॉग ट्रेनर्स की आवश्यकता में वृद्धि देखी गई है. डॉग ट्रेनर बनने के लिए कोई औपचारिक डिग्री की आवश्यकता नहीं है लेकिन कुत्तों के लिए प्यार और उन्हें ट्रेनिंग देने का एक्सपीरियंस जरूर होना चाहिए.
सैलरी- दिल्ली जैसे शहर में एक डॉग ट्रेनर एक डॉग को ट्रेनिंग देने के लिए प्रति महीने 20,000 रुपये तक सैलरी लेता है. जितने डॉग को आप ट्रेनिंग देंगे आपकी सैलरी में उतनी है बढ़ोतरी होगी.
7. रीयल एस्टेट एजेंट (Real Estate Agent)
घर बेचना 2000 के दशक से युवाओं के लिए एक खास करियर ऑप्शन उभर कर सामने आया है. एक रियल एस्टेट एजेंट का काम 12वीं कक्षा की डिग्री के साथ आसानी से किया जा सकता है लेकिन घरों के बारे में जितना संभव हो उतना ज्ञान होना जरूरी है.
सैलरी- काम के अनुसार पैसे मिलेंगे. जिसकी कमाई तय नहीं है.