यूपीएससी की परीक्षा काफी मुश्किल परीक्षाओं में से एक मानी जाती है. इसे पास करने के लिए सालों की मेहनत लगती है. लेकिन कुछ खुशकिस्मत लोग ऐसे भी होते हैं जो इस परीक्षा को पहले ही प्रयास में पास कर लेते हैं. आज हम आपको 22 साल की चंद्रज्योति के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने UPSC 2019 परीक्षा पहले ही प्रयास में पास कर ली थी. इस परीक्षा में उन्होंने 28वीं रैंक हासिल की है. आइए जानते हैं उनके बारे में.
चंद्रज्योति, दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफन कॉलेज की छात्रा रह चुकी हैं, यहां से उन्होंने हिस्ट्री ऑनर्स किया है. जब 4 अगस्त को यूपीएससी 2019 का रिजल्ट आया उस समय उन्हें यकीन नहीं हुआ कि उन्होंने परीक्षा पास कर ली है. अपने रिजल्ट को देखकर चंद्रज्योति काफी खुश हुई थीं.
कैसे की थी तैयारी
यूपीएससी की तैयारी के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है. चंद्रज्योति नियमित रूप से 6 से 8 घंटे और परीक्षा से कुछ दिन पहले 10 घंटे की पढ़ाई किया करती थीं.
वह बचपन से ही एक सिविल सर्वेंट के रूप में काम करना चाहती थीं. बचपन से उन्होंने इस परीक्षा को लेकर अपना मन बना लिया था.
क्या है स्ट्रेटजी
चंद्रज्योति ने अपनी स्ट्रेटजी को शेयर करते हुए कहा, "परीक्षा की तैयारी के लिए मैं हमेशा छोटे नोट बनाया करती थी, इसी के साथ एक फ्लो चार्ट बनाया था. जिसे पूरी ईमानदारी से फॉलो किया था."
उन्होंने बताया, "मैं जानती हूं बचपन से ही मेरा सपना था कि मैं एक दिन इस परीक्षा को पास करूं. जैसे ही मैंने रिजल्ट देखा और मेरा सपना पूरा हो गया."
चंद्रज्योति ने कहा, "जब मैंने मॉक टेस्ट दिए उसमें कम अंक आए, लेकिन मैंने कभी भी उस चीज को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया और खुद पर विश्वास रखा." उन्होंने बताया कि परीक्षा की तैयारी के लिए वो कभी भी किसी कोचिंग सेंटर नहीं गईं. बल्कि पूरी प्लानिंग के साथ सेल्फ स्टडी की.
चंद्रज्योति ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता- पिता को दिया है. उनके पिता पेशे से एक डॉक्टर हैं और मां हाउस वाइफ हैं. चंद्रज्योति ने उन उम्मीदवारों को सलाह भी दी है जो यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने कहा, "अपनी बनाई गई स्ट्रेटजी पर फोकस रखें, तैयारी मन से करें और धैर्य रखें. ये मुश्किल परीक्षा है, ऐसे में इस परीक्षा को पास करने में कई साल लग जाते हैं. इस दौरान अपना आत्मविश्वास न गिरने दें."