scorecardresearch
 
Advertisement
करियर

CISF कॉन्स्टेबल की बंपर भर्ती: 10वीं पास लड़कियां भी कर सकती हैं अप्लाई, ऐसे होगा चयन

CISF Constable Recruitment 1
  • 1/7

CISF Constable Recruitment 2024 Notification: 10वीं पास उम्मीदवारों को लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है. CISF कॉन्स्टेबल/ट्रेड्समैन भर्ती 2024 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. इस भर्ती अभियान के माध्यम से 1100 से अधिक रिक्तियों को भरा जाएगा.

CISF Constable Recruitment 2
  • 2/7

सीआईएसएफ कॉन्स्टेबल भर्ती 2024 की आवेदन 05 मार्च 2025 से शुरू होगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार सीआईएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in पर जाकर 03 अप्रैल 2025 तक आवेदन कर सकेंगे.

CISF Constable Vacancy Details 3
  • 3/7

CISF Constable Vacancy Details: कुल 1161 रिक्तियां
1. कॉन्स्टेबल/रसोइया: 493 पद
2. कॉन्स्टेबल/मोची: 9 पद
3. कॉन्स्टेबल/दर्जी: 23 पद
4. कॉन्स्टेबल/नाई: 199 पद
5. कॉन्स्टेबल/धोबी: 262 पद
6. कॉन्स्टेबल/सफाईकर्मी: 152 पद
7. कॉन्स्टेबल/पेंटर: 2 पद
8. कॉन्स्टेबल/बढ़ई: 9 पद
9. कॉन्स्टेबल/इलेक्ट्रीशियन: 4 पद
10. कॉन्स्टेबल/माली: 4 पद
11. कॉन्स्टेबल/वेल्डर: 1 पद
12. कॉन्स्टेबल/चार्ज मैकेनिक: 1 पद
13. कॉन्स्टेबल/एमपी अटेंडेंट: 2 पद
कुल रिक्तियों में महिलाओं के लिए 103 पद आरक्षित हैं.
 

Advertisement
CISF Constable Recruitment 4
  • 4/7

10वीं पास कर सकते हैं आवेदन
किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से (10वीं पास) मैट्रिक या इसके समकक्ष (यानी नाई, बूट मेकर/मोची, दर्जी, रसोइया, बढ़ई, माली, पेंटर, चार्ज मैकेनिक, वॉशर मैन, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन और मोटर पंप अटेंडेंट) योग्यता प्राप्त उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) से प्रशिक्षित कर्मियों को प्राथमिकता दी जाएगी.

CISF Constable Recruitment 5
  • 5/7

आयु सीमा
योग्य उम्मीदवार की आयु सीमा 1 अगस्त, 2025 को 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए. हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा छूट दी जाएगी. एससी/एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 5 साल, ओबीसी को 3 साल, पूर्व-कर्मचारी - 3 साल और 1984 के दंगों या 2002 के गुजरात सांप्रदायिक दंगों में मारे गए पीड़ितों के बच्चे और आश्रित परिवार के सदस्य को आयु सीमा 5 से 10 साल की छूट दी जाएगी. अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें.
 

CISF Constable Recruitment 6
  • 6/7

चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया में शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET), शारीरिक मानक परीक्षण (PST), डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, ट्रेड टेस्ट, लिखित परीक्षा और मेडिकल टेस्ट शामिल है. परीक्षा के ये सभी चरण सीआईएसएफ द्वारा विभिन्न भर्ती केंद्रों पर आयोजित किए जाएंगे.

CISF Constable Recruitment 7
  • 7/7

आवेदन शुल्क
यूआर, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹100/- है. महिला उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और भूतपूर्व सैनिक श्रेणियों से संबंधित उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार सीआईएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं.

Advertisement
Advertisement