scorecardresearch
 
Advertisement
करियर

DSSSB Recruitment 2021: दिल्ली में 7000 से ज्यादा पदों पर वैकेंसी, 10वीं-12वीं पास के लिए भी मौका, जानें डिटेल्स

Delhi SSSB Recruitment 2021: 7, 236 पदों पर वैकेंसी
  • 1/6

Delhi SSSB Recruitment 2021: दिल्ली में सरकारी नौकरी का सपना देखने वाले युवाओं के लिए बंपर संख्या में सरकारी भर्ती निकली है. दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने कुल 7, 236 पदों पर आवेदन के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस भर्ती के तहत टीजीटी (TGT), सहायक शिक्षक (Assistant Teacher), एलडीसी (LDC) और कई अन्य पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी. आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और 24 जून 2021 आवेदन की आखिरी तारीख निर्धारित की गई है.

Delhi SSSB Recruitment 2021: महत्वपूर्ण तिथियां
  • 2/6

Delhi SSSB Recruitment 2021: महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत: 25 मई 2021
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 24 जून 2021
फीस जमा करने की अंतिम तिथि: 24 जून 2021

 

Delhi SSSB Recruitment 2021: पदों का विवरण
  • 3/6

Delhi SSSB Recruitment 2021: पदों का विवरण
टीजीटी (हिंदी) - महिला: 551 पद
टीजीटी - (हिंदी) - पुरुष: 556 पद
टीजीटी (प्राकृतिक विज्ञान) - पुरुष: 1040 पद
टीजीटी (प्राकृतिक विज्ञान) - महिला: 824 पद
टीजीटी (गणित) - महिला: 1167 पद
टीजीटी (गणित) - पुरुष: 988 पद
टीजीटी (सामाजिक विज्ञान) - पुरुष: 469 पद
टीजीटी (सामाजिक विज्ञान) - महिला: 662 पद
टीजीटी (बंगाली) - पुरुष: 01 पद
सहायक शिक्षक (प्राथमिक): 434 पद
सहायक शिक्षक (नर्सरी): 74 पद
कनिष्ठ सचिवालय सहायक (एलडीसी): 278 पद
काउंसलर: 50 पद
प्रधान लिपिक: 12 पद
सहायक शिक्षक (प्राथमिक): 120 पद, और
पटवारी: 10 पद

Advertisement
Delhi SSSB Recruitment 2021: शैक्षणिक योग्यता
  • 4/6

Delhi SSSB Recruitment 2021: शैक्षणिक योग्यता
दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB)में आवेदन के लिए अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता तय की गई है.

टीजीटी, हिंदी (महिला, पुरुष), टीजीटी, प्राकृतिक विज्ञान (महिला, पुरुष), टीजीटी, गणित (महिला, पुरुष), टीजीटी, सामाजिक विज्ञान (महिला, पुरुष) और टीजीटी, बंगाली (पुरुष) के लिए संबंधित विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री अनिवार्य है. साथ ही शिक्षण/प्रशिक्षण में डिग्री/डिप्लोमा भी होना चाहिए. उम्मीदवार का इन सब के साथ सीटीईटी (CTET) परीक्षा में उत्तीर्ण होना भी जरूरी है.

सहायक शिक्षक (प्राथमिक) के लिए  प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा के साथ 10+2  या प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री या इसके समकक्ष योग्यता होना अनिवार्य है. इसके साथ ही सीटीईटी (CTET) परीक्षा में भी पास होना जरूरी है.

सहायक शिक्षक (नर्सरी) के लिए 10+2 के साथ-साथ एनटीटी प्रशिक्षण / बी.एड परीक्षा में पास होना जरूरी है.

कनिष्ठ सचिवालय सहायक (एलडीसी) के लिए कक्षा 10वीं पास होना जरूरी है. इसके साथ अंग्रेजी टाइपिंग में 35 शब्द प्रति मिनट या हिंदी टाइपिंग में 30 शब्द प्रति मिनट की स्पीड होनी चाहिए.

काउंसलर के लिए मनोविज्ञान / अनुप्रयुक्त मनोविज्ञान में ग्रेजुएशन/ मास्टर डिग्री होनी चाहिए.

प्रधान लिपिक के लिए कंप्यूटर प्रवीणता के साथ किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन डिग्री का होना जरूरी है.

पटवारी के पद के लिए भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी जरूरी है.

Delhi SSSB Recruitment 2021: आयु सीमा
  • 5/6

Delhi SSSB Recruitment 2021: आयु सीमा
अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग आयु सीमा कुछ ऐसे तय की गई है जो कुछ इस प्रकार है:

टीजीटी, हिंदी (महिला, पुरुष), टीजीटी, प्राकृतिक विज्ञान (महिला, पुरुष), टीजीटी, गणित (महिला, पुरुष), टीजीटी, सामाजिक विज्ञान (महिला, पुरुष) और टीजीटी, बंगाली (पुरुष) के लिए अधिकतम आयु सीमा 32 वर्ष तय की गई है.

सहायक शिक्षक (प्राथमिक) और सहायक शिक्षक (नर्सरी) के लिए आयु सीमा 30 वर्ष तय की गई है.

कनिष्ठ सचिवालय सहायक (एलडीसी) के लिए आयु सीमा 18 से 27 वर्ष तय की गई है.

काउंसलर और प्रधान लिपिक के पद के लिए आयु सीमा 30 वर्ष निर्धारित की गई है.

पटवारी पद के लिए आयु सीमा 21 से 27 वर्ष तय की गई है.

Delhi SSSB Recruitment 2021: आवेदन शुल्क
  • 6/6

Delhi SSSB Recruitment 2021: आवेदन शुल्क
दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB)में आवेदन के लिए जनरल, EWS और OBC के उम्मीदवारों को 100 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा.
वहीं SC/ST/PH/भूतपूर्व सैनिक उम्मीदवारों से किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा.

आधिकारिक नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें.

डायरेक्ट आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें

आधिकारिक वेबसाइट के लिए यहां क्लिक करें.
 

Advertisement
Advertisement