DSSSB Recruitment 2022: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने जूनियर इंजीनियर सिविल, जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रिकल और सेक्शन ऑफिसर (SO) इलेक्ट्रिकल आदि के पदों पर ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. DSSSB JE ऑनलाइन आवेदन 10 जनवरी 2022 से शुरू हो जाएगा और उम्मीदवार 09 फरवरी 2022 तक dsssb.delhi.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से 688 पदों पर चयन किया जाएगा.
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन शुरू होने की तिथि - 10 जनवरी 2022
आवेदन करने की अंतिम तिथि - 09 फरवरी 2022
एग्जाम डेट - 01 मार्च 2022 (संभावित)
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या समकक्ष से इलेक्ट्रिकल / सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री या समकक्ष या किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रिकल / सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा और एक इलेक्ट्रिकल / सिविल इंजीनियर के रूप में दो साल का अनुभव होना चाहिए. शैक्षिक योग्यता की पूरी जानकारी के लिए कैंडिडेट ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें.
इन पदों पर आवेदन करने के लिए आयु सीमा और वेतनमान पदों के अनुसार अलग अलग निर्धारित है. आयु सीमा और वेतनमान की पूरी जानकारी के लिए कैंडिडेट ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें.
इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट को 100 रुपए का आवेदन शुल्क देना होगा. एससी, एसटी, एक्स सर्विसमैन और महिला कैंडिडेट को आयु सीमा में छूट प्रदान की गई है.
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन टियर 1 और टियर 2 एग्जाम के बाद किया जाएगा. ये एग्जाम 200 अंकों के होंगे. टियर 1 पेपर में कैंडिडेट को 2 घंटे का समय दिया जाएगा वहीं टियर 2 पेपर 2.30 घंटे का होगा.
इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 09 फरवरी 2022 है.
उम्मीदवारों आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर पढ़ ले. उसके बाद ही अप्लाई करें.
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें