Free Online Course: कोरोना की दूसरी लहर से पूरा देश परेशान है. इस माहौल में लोगों ने सेल्फ लॉकडाउन किया हुआ है. अब जब स्कूल-कॉलेज से लेकर सभी प्रशिक्षण संस्थान व यूनिवर्सिटी बंद हैं, लोग घरों से बाहर नहीं जा रहे हैं. लेकिन आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप घर बैठे मान्यता प्राप्त संस्थानों से कई इंपार्टेंट कोर्सेज कर सकते हैं. जानिए डिटेल....
घर बैठे अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए गूगल ने बेहतरीन मौका दिया है. आप वेबसाइट https://learndigital.withgoogle.com/digitalunlocked/courses पर जाकर कई सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं. इनमें अंडरस्टेंडिंग द बेसिक्स ऑफ मशीन लर्निंग, गेट अ बिजनेस ऑनलाइन, बिल्ड कॉन्फिडेंस विद सेल्फ प्रमोशन जैसे कोर्स हैं.
इसके अलावा गूगल के इसी लिंक पर जाकर आप डेटा एंड टेक, डिजिटल मार्केटिंग और करियर डेवलपमेंट से जुड़े 126 कोर्सेस में से कोई भी चुन सकते हैं. आपको बता दें कि अगर आप इनमें से कोई कोर्स चुनते हैं तो आपको इन्हें वीडियो के माध्यम से पढ़ाया भी जाता है. इसके बाद पाठ्यक्रम खत्म होने पर ये भी परखा जाता है कि आपने कुछ सीखा है या नहीं. इसके लिए आपसे कुछ सवाल पूछे जाते हैं. इन सवालों का सही जवाब देने पर गूगल द्वारा डिजिटल सर्टिफिकेट दिया जाता है. यह सर्टिफिकेट पूरी तरह मान्य होता है.
फ्री ऑनलाइन ब्रांड मैनेजमेंट कोर्सेज
अगर आपका इंट्रेस्ट ब्रांड मैनेजमेंट है तो आप मार्केट रिसर्च, कज्यूमर डिमांड, ब्रांड लॉन्च एंड यूएसपी, एनालिसिस ऑफ मार्केटिंग ट्रेंड, ब्रांड रिसर्च, ब्रांड प्रमोशन और डिस्ट्रिब्यूशन से संबंधित फ्री कोर्स कर सकते हैं. देश में फ्री ऑनलाइन मैनेजमेंट कोर्सेज के लिए कोर्सेरा पर जाकर फ्री लॉगिन कर सकते हैं. बता दें कि कोर्सेरा https://www.coursera.org/ ऑनलाइन कोर्सेज के लिए अमेरिका का एक ऑथेटिंक प्लेटफार्म है.
फ्री ऑनलाइन कोर्स के ये हैं प्लेटफार्म
ब्रांडिंग: दी क्रिएटिव जर्नी - IE बिजनेस स्कूल, कोर्सेरा
ब्रांड एंड प्रोडक्ट मैनेजमेंट - IE बिजनेस स्कूल, कोर्सेरा
ब्रांडिंग एंड कस्टमर एक्सपीरियंस - IE बिजनेस स्कूल, कोर्सेरा
ब्रांड आइडेंटिटी एंड स्ट्रेटेजी - IE बिजनेस स्कूल, कोर्सेरा
ब्रांड मैनेजमेंट इन डिजिटल इकॉनमी - सेंट पीटर्सबर्ग स्टेट यूनिवर्सिटी, कोर्सेरा
इंट्रोडक्शन टू पर्सनल ब्रांडिंग - वर्जिनिया यूनिवर्सिटी, कोर्सेरा
मार्केटिंग मिक्स इम्प्लीमेंटेशन - IE बिजनेस स्कूल, कोर्सेरा
ब्रांड एंड प्रोडक्ट मैनेजमेंट - कोर्सेरा
मार्केटिंग एनालिटिक्स - कोर्सेरा
ब्रांड मैनेजमेंट - IIM, बैंगलोर, स्वयं पोर्टल
इसके अलावा आप ऑपरेशंस मैनेजमेंट के क्षेत्र में घर बैठे पढ़ाई करके आकर्षक जॉब ऑफर पा सकते हैं. इन इंटरनेशनल स्तर की ये वेबसाइट्स कई बेहतरीन फ्री ऑनलाइन ऑपरेशन्स मैनेजमेंट कोर्सेज कराती हैं जिसे आप भी ज्वॉइन कर सकते हैं.
ओपन यूनिवर्सिटी से करें ट्राई
ये यूनिवर्सिटी ऑपरेशंस मैनेजमेंट और टेक्नोलॉजी से जुड़े बेहतरीन ऑनलाइन कोर्सेज फ्री में ऑफर कर रही है. ये दो कोर्स हैं अंडरस्टैंडिंग ऑपरेशंस मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी एंड स्टेकहोल्डर वैल्यू
मेसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (MIT) से करें ये फ्री ऑनलाइन कोर्सेज
दुनिया भर में MIT नंबर वन यूनिवर्सिटी के तौर पर अपनी साख बनाए है. यहां से भी ऑपरेशंस मैनेजमेंट के ये कोर्स आप कर सकते हैं.
ऑपरेशंस मैनेजमेंट
ऑपरेशंस स्ट्रेटेजी
थ्योरी ऑफ़ ऑपरेशंस मैनेजमेंट
इसके अलावा एचआर यानी ह्यून रिर्सोसेज की पढ़ाई घर बैठे करने के लिए ऑक्सफ़ोर्ड होम स्टडी सेंटर सर्टिफिकेट सहित फ्री ऑनलाइन ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट कोर्सेज ऑफर कर रहा है. इसमें आपको
सर्टिफिकेट भी मिलती है.