Jharkhand Home Guard Recruitment 2023: झारखंड होम डिफेंस कॉर्प्स, धनबाद ने होम गार्ड्स (ग्रामीण और शहरी) में विभिन्न पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार, आधिकारिक वेबसाइट dhanbad.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 7वीं और 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए आवेदन करने का अच्छा मौका है.
17 मार्च 2023 तक चलेंगे आवेदन
झारखंड गृह रक्षा वाहिनी, धनबाद द्वारा जारी विज्ञापन संख्या 01/2023 के अनुसार, ग्रामीण और शहरी होम गार्ड के ऑनलाइन आवेदन 21 फरवरी से शुरू होंगे और 17 मार्च 2023 तक चलेंगे. ध्यान रहे गृह रक्षा वाहिनी एक स्वयंसेवी संगठन है और होम गार्ड इसके स्वयंसेवी सदस्य होते हैं. आवश्कता के आधार पर उनकी प्रतिनियुक्ति तय की जाती है. हालांकि सरकार द्वारा निर्धारित दर पर भत्ता दिया जाता है लेकिन यह कोई वैतनिक सरकारी नौकरी नहीं है.
Jharkhand Home Guard Vacancy 2023: यहां देखें खाली पदों का विवरण
यह भर्ती अभियान संगठन में 1478 पदों को भरेगा. इनमें ग्रामीण होम गार्ड की कुल 638 रिक्तियां ( पुरुषों के लिए 319 पद और महिला उम्मीदवारों के लिए 319 पद) हैं. वहीं शहरी होम गार्ड पद पर कुल 840 रिक्तियां (महिला और पुरुषों के लिए 440-440 रिक्तियां) हैं.
Jharkhand Home Guard Recruitment 2023: शैक्षणिक योग्यता
ग्रामीण क्षेत्रों के लिए होम गार्ड पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का 7वीं क्लास पास होना जरूरी है. वहीं जो उम्मीदवार शहरी क्षेत्रों में होम गार्ड पद पर आवेदन करना चाहते हैं उनका 10वीं पास होना जरूरी है. उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन के समय सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा.
Jharkhand Home Guard Recruitment 2023: आयु सीमा
योग्य उम्मीदवारों की उम्र 01 जनवरी 2023 को कम से कम 19 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष तक (जन्म तिथि दिनांक - 01 जनवरी 1983 से 21 दिसंबर 2003 के बीच) तक ही होना चाहिए. अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें.
चयन प्रक्रिया
योग्य आवेदकों का चयन फिजिकल टेस्ट, हिंदी लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट (केवल शहरी होम गार्ड) देना होगा. परीक्षा 100-100 अंकों की होगी लेकिन उम्मीदवारों को परीक्षा पास करने के लिए कम से कम 30 अंक लाना अनिवार्य है.
जानिए कैसे करें आवेदन?
स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट Dhanbad.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर रिक्रूटमेंट टैब पर क्लिक करें.
स्टेप 3: नया पेज खुलेगा, यहां अप्लाई लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: रजिस्ट्रेशन करें और एप्लीकेशन फॉर्म भरें.
स्टेप 5: आवेदन शुल्क जमा करें और फॉर्म सबमिट कर दें.
स्टेप 6: उम्मीदवार आगे के लिए कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करके प्रिंटआउट अपने पास रख सकते हैं.
आवेदन शुल्क 100 रुपये है.